What Is YouTube In Hindi | Youtube क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाये

पोस्ट को शेयर करे!

यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की what is youtube in hindi यानि की youtube क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है | Youtube का नाम तो आपने शायद सुना ही होगा , आप यह जानते भी होंगे की Youtube क्या होता है , और शायद आप उसका प्रयोग भी रहे होंगे |

मैंने इस Post मे पूरी कोशिश की है की आपको Youtube के बारे मे जो भी जानकारी चाहिए वो सब आपको मिल सके | मै आपको इस Post मे सिंपल 3 पॉइंट्स मे Youtube के बारे मे सबकुछ बताने वाला हूँ इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

what is youtube in hindi
shubhampal.co.in

Youtube Kya Hota Hai

आज के समय मे Youtube एक ऐसा प्लेट फॉर्म है जिसका प्रयोग भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशो मे भी बहुत ही ज्यादा हो रहा है , जो भी इस Post को पढ़ रहे है उनमे से बोहोत से ऐसे लोग होंगे जो ये जानते है की Youtube क्या होता है और बोहोत से लोग ऐसे भी होंगे जो नहीं जानते है की यूट्यूब क्या होता है |

जो लोग नहीं जानते है की यूट्यूब क्या है होता है तो उनको मै बता दूँ की यूट्यूब एक Video Sharing प्लेट फॉर्म है जिसपर आप अपनी वीडियो को बनाकर शेयर करते है और लोगों को Entertain करते है या फिर कुछ सिखाते है , आप यूट्यूब पर विडियो को देखकर बोहोत कुछ ऑनलाइन सीख भी सकते है और लोगो को ऑनलाइन ही विडियो शेयर करके ,जिस चीज के बारे मे आपको Knowledge है उसे सिखा भी सकते है |

आज के समय मे यूट्यूब पर हजारो और लांखो की संख्या मे लोगो ने वीडियो को अपलोड कर रखा है , जो विडियो हजारो और लांखो लोगो को Entertain करने के साथ साथ कुछ न कुछ सिखा रही हैं और Knowledge दे रही है, तो अगर आप भी चाहे तो यूट्यूब पर जाकर बोहोत कुछ सीख सकते है और लोगों को सिखा भी सकते है |

  • यह भी पढ़ें:

Youtube पर कैसे काम कर सकते है

सबसे Main बात अब यह आती है की हम Youtube पर कैसे काम कर सकते है और हमारे पास जो भी Knowledge है उसको लोगो तक कैसे शेयर कर सकते है और कैसे लोगो को अपनी वीडियो के माध्यम से कुछ सिखा सकते है |

Youtube पर काम करने के लिए सबसे पहले यह जरुरी होता है की आपका एक Youtube Channel होना चाहिए जिसपर ही आप विडियो को Upload करके उसे लोगो के बीच Share करते है | तो इसके लिए सबसे पहले आप यूट्यूब के वेबसाइट www.youtube.com पर जाकर या फिर आपके मोबाइल मे एक यूट्यूब की app होगी उसपर जाकर अपना एक यूट्यूब Channel बनाइए |

अगर आपको यूट्यूब चैनल बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते है की ‘ How to create a यूट्यूब Channel ‘ ये सर्च करने पर आपके सामने बोहोत सारी वीडियो आजायेंगी की आप अपना यूट्यूब चैनल कैसे बना सकते है , उनमे से किसी एक विडियो को देखिये और उसके बाद अपना एक यूट्यूब चैनल बना लीजिये जिसपर आप अपनी विडियो को Upload और Share कर सके |

अब आप एक केटेगरी चुन लीजिये जो भी आपको अच्छी लगे या जिस भी चीज के बारे मे आपको थोड़ी बोहोत Knowledge है और आप उसे लोगो के बीच शेयर करना चाहते है या फिर लोगो को Entertain करना चाहते हैं | आप कोई भी केटेगरी चुन सकते है जैसे टेक्नोलॉजी , हेल्थ , गेम्स , फिटनेस , एजुकेशन और एसी बोहोत सी अलग-अलग केटेगरी है |

जिनमे से आप किसी भी एक केटेगरी को चुनकर उसपर ही विडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर Upload कर दीजिये , और ऐसे ही अपनी केटेगरी के आधार पर रोज विडियो बनाइए और उसे Youtube चैनल पर Upload कीजिये |

  • यह भी पढ़ें:

Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye

Youtube चैनल तो आपने बना लिया अब बात आती है की आप अपने इस यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमा सकते हो | Youtube पर पैसे कमाना आज के समय मे बोहोत आसान भी है और बोहोत मुस्किल भी क्यूंकि आपके साथ साथ ऐसे हजारो लोग है जो Youtube पर काम कर रहे है |

उनमे से बोहोत से ऐसे लोग है जो यूट्यूब पर बोहोत दिनों से काम कर रहे है और यूट्यूब से अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहे है और बोहोत से लोग ऐसे भी है जिन्होंने अभी अभी यूट्यूब पर काम करना स्टार्ट किया है बिलकुल आपकी तरह ,तो यह आप पर निर्भर करता है की आप यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते है |

इसके लिए सबसे जरुरी यह है की आप अपने यूट्यूब चैनल पर कैसे विडियो Upload कर रहे है , आपकी विडियो की Quality कैसी है और आपकी विडियो पर कितने Views आ रहे है और लोग आपकी विडियो को पसंद भी कर रहे है या नहीं |

आपकी विडियो पर जितने Views आते है उसके अनुसार ही यूट्यूब आपको उस विडियो का पैसा देता है | जब आपकी विडियो पर हजारों और लाखो मे Views आने लगते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को  Google Adsense के द्वारा Monetise कर सकते है |

Google Adsense आपके चैनल की विडियो पर Ads Show कराता है और उसका ही पैसा आपको यूट्यूब की तरफ से मिलता है | आपका यूट्यूब चैनल अगर बोहोत अच्छा है और आप जब भी नयी विडियो Upload करते है और उसपर हजारों या लांखो Views आरहे है तो आप भी  हर महीने यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और ये पैसा हजारों मे और लांखो मे भी हो सकता है इसलिए काम करते रहिये पैसे तो आपको बोहोत सारे मिलने वाले है यूट्यूब की तरफ से |

Youtube से पैसे कमाने के तरीके

यहाँ पर मै आपको Youtube Channel से पैसे कमाने के 5 तरीको के नाम बताने वाला हूँ जिनका प्रयोग करके आप Youtube से अच्छा-खासा पैसा बोहोत ही आसानी से कमा सकते है |

✅ Technology पर Videos बनाकर – अधिक जानें

✅ Health पर Videos बनाकर- अधिक जानें

✅ Motivational Youtube Videos बनाकर- अधिक जानें

✅ Educational Youtube Videos बनाकर- अधिक जानें

✅ Entertaining Youtube Videos बनाकर- अधिक जानें

निष्कर्ष –

दोस्तों


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

what is youtube in hindi

Loading

5/5 - (3 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!