पढ़ाई में तेज कैसे बने? (Topper Kaise Bane): जानिए 25+ आसान तरीके

पोस्ट को शेयर करे!

टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए,मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं,पढ़ाई में मन कैसे लगाएं,पढ़ाई कैसे करें(padhai kaise kare),देर रात तक पढ़ाई कैसे करें

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी स्टूडेंट टिप्स (Student Tips) की बेहतरीन और फायदेमंद पोस्ट में और आज मैं आपको यहाँ पर यह बताने वाला हूँ कि आप पढ़ाई में तेज कैसे बने? (topper kaise bane) और अगर आपका भी यह सवाल है कि मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं तो मैंने आपको यहाँ पर यह भी बताया है कि ऐसे कौन-कौन से आसान तरीके है जिनका प्रयोग करके आप रोजाना दिन में बस कुछ घंटे ही पढ़ाई करके ही अपने एग्जाम में बोहोत ही आसानी से अच्छे-खासे नंबर प्राप्त कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में मैं आपको बोहोत सारे ऐसे तरीके बताये है जिनका अगर आप प्रयोग करते है तो आपका पढाई में जरुर ही फायदा होगा क्यूंकि मैंने स्वयं इन तरीको को अपनी स्टूडेंट लाइफ में अपनाया है और आप यकीन नहीं करेंगे जिनका मुझे मेरी उम्मीद से भी अच्छा रिसुल्ट मिला है |

अगर मैं अपने बारे में आपको बताऊ तो मै पिछले कई सालों से विभिन्न क्षेत्रों में पढ़ाई कर चुका हूँ और मुझे इन तरीको को अपनाकरके बोहोत ही ज्यादा फायदा हुआ है बल्कि मै अभी भी एक स्टूडेंट ही हूँ और पढाई कर रहा हूँ और अभी भी मै इन तरीका का प्रयोग करता हूँ तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की पढ़ाई में मन कैसे लगाएं तो आपकी इन तरीको से जरुर अच्छी-खासी मदद होगी |

मैं स्वयं पहले पढाई में बोहोत ही ज्यादा कमजोर था क्यूंकि जब मेरा पढने का मन करता था तब मै पढता था और जब मेरा पढाई में नहीं लगता था तब मै नहीं पढता था और कई दिन तो ऐसे भी होते है जिस मै अपनी कॉपी-किताबो को पढने को तो दूर की बात है मै उन्हें छूता तक नहीं था क्यूंकि मै तब बोहोत ज्यादा आलसी था और यही वजह थी की पढाई के साथ-साथ मै अन्य कामों में भी बोहोत कमजोर था |

दोस्तों जब मैंने देखा की मै जो कुछ भी कर रहा हूँ उसका मुझे कोई भी फायदा नहीं होने वाला है और अगर मै पढाई में इसी प्रकार हमेशा कमजोर रहा तो मै अपनाप ही अपने भविष्य को बर्बाद कर लूँगा और फिर क्या था कई बार एग्जाम में फेल होने के बाद में मैंने अपनेआप में सुधार किया और मेहनत की और ऐसे बोहोत सारे पढाई करने के तरीके अपनाये जिनके बारे में पहले मुझे नहीं पता था |

दोस्तों फिर क्या था पढाई में बोहोत सारी मेहनत करने के बाद में , मै अपने प्रत्येक एग्जाम में हमेशा अच्छे नम्बरों से पास होने लगा इसलिए पढ़ाई करने का तरीका बस यही है की आपको मेहनत और लगन से अपनी पढाई करनी पड़ेगी और ऐसे तरीको का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे आपका आपकी पढाई में फायदा हो सके |

Join Telegram

पढ़ाई में तेज कैसे बने?

Article TypeStudent Tips
Article CategoryEducation
Article Nameपढ़ाई में तेज कैसे बने?
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

पढ़ाई में तेज कैसे बने: 25+ आसान तरीके

पढ़ाई में तेज कैसे बने? , टॉपर कैसे बनें (topper kaise bane) , टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए , पढ़ाई में मन कैसे लगाएं , पढ़ाई कैसे करें (padhai kaise kare) , देर रात तक पढ़ाई कैसे करें
पढ़ाई में तेज कैसे बने?

दोस्तों आज के समय में पढ़ा-लिखा होना बोहोत ही जरुरी होगया है क्यूंकि अगर आप एक पढ़े-लिखे इन्शान होंगे लोग तभी आपकी इज्जत और आपका सम्मान करेंगे और अगर आप पढ़े-लिखे नहीं है तो आप जब भी पढ़े-लिखे लोगों के बींच में तो आप स्वयं को उनसे नीचा समझेंगे और लोग भी आपको अपमानित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ेंगे इसलिए पढ़ा-लिखा इन्शान होना आज के समय में बोहोत ही ज्यादा जरुरी होगया है |

आज के समय में हर कोई अपने क्लास में , अपने कॉलेज में और अपने शहर में हर किसी एग्जाम में टॉप करना चाहता है फिर चाहे वह बोर्ड एग्जाम हो या फिर कोई अन्य एग्जाम हर कोई अच्छे नंबर लाना चाहता है और अपना एक अलग नाम बनाना चाहता है |

क्यूंकि आपको तो पता ही होगा की आप जब भी अपने क्लास , अपने कॉलेज और अपने शहर में टॉप करते है तो आपको बोहोत सारा सम्मान दिया जाता है और उसके साथ-ही-साथ में आपके टॉप करने पर और एग्जाम में अच्छे नंबर लाने पर आपके शिक्षको और आपके घरवालों को भी आपपर बोहत ही ज्यादा गर्व होता है और यही कारण है की आज के समय में हर कोई बच्चा टॉप करना चाहता है |

अगर आप भी यह चाहते है की आप भी अन्य लोगो की तरह पढने में तेज हो सके और रोजाना पढ़ाई करने का तरीका क्या है तो आप सही जगह पर आये है जहाँ आपको कुछ ऐसे फायदेमंद तरीको के बारे में बोहोत ही आसानी स बताया गया है की पढ़ाई में तेज कैसे बने? और कैसे अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे-से-अच्छे नंबर को प्राप्त करके टॉप करें |

दोस्तों आपका सवाल यह भी होगा कि मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं या फिर टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए तो मैंने आपको यहाँ पर एक या दो नहीं बल्कि पढ़ाई में तेज बनने के पूरे-के-पूरे 25+ आसान तरीके Step-by-Step बताये है इसलिए आप सभी तरीको के बारे में बोहोत ही ध्यान से पढियेगा जिससे की आपको पढ़ाई में ध्यान कैसे लगाएं और टॉपर बनने के तरीके बोहोत ही आसानी से समझ में आ सके |

नंबरपढ़ाई में तेज बनने के तरीके
1.नियमित रूप से पढ़ाई करें
2.समय प्रबंधन का ध्यान रखें
3.हमेशा स्वस्थ भोजन करें
4.सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें
5.स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं
6.विषय के बारे में अधिक जानें
7.टॉपिक को एक से अधिक बार पढ़ें
8.अच्छे दोस्तों के साथ समय बिताएं
9.नई स्टडी टेक्निक्स को आजमाएं
10.छुट्टियों का सही उपयोग करें
11.कॉलेज प्रोजेक्ट्स में भाग लें
12.स्वस्थ नींद प्राप्त करें
13.नियमित स्कूल या कॉलेज जायें
14.पढ़ाई के लिए निर्धारित स्थान चुनें
15.सभी विषयों में रुचि दिखाएं
16.सभी समस्यायें हल करने का प्रयास करें
17.सामूहिक रुप से पढ़ाई करने का प्रयास करें
18.अन्य आदर्श छात्रों से प्रेरणा लें
19.पुस्तकों का ज्यादा प्रयोग करें
20.पढ़ाई में विभिन्न स्रोतों का उपयोग करें
21.शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ाई करें
22.निरंतर स्वयं का मूल्यांकन कर सुधार करें
23.संगठित और रोजाना नोट्स बनाएं
24.पढ़ाई के दौरान मन को शांत करें
25.सोशल मीडिया से दूरी बनाएं
26.एग्जाम के समय कम सोयें और मेहनत करें

#1. नियमित रूप से पढ़ाई करें

दोस्तों सबसे पहला और सबसे आसान तरीका यह है की आपको रोजाना नियमित रूप से पढाई करनी चाहिए , अब आप यह सोंच रहे होंगे की आखिर यह नियमित रूप से कैसे पढाई करी जाती है तो मै आपको बता दूँ की आप जो भी पढाई कर रहे हो या फिर किसी भी क्लास में हो इससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन सबसे पहले आप एक स्टूडेंट है |

अगर आप जिस भी विषय के स्टूडेंट है या फिर जिस भी क्लास के स्टूडेंट है , आपको उस क्लास में रोजाना जो भी पढाया जाता है आपको आपके क्लास में पढाये गए सभी टॉपिक्स को घर पर आकरके के एक बार दोबारा फिर से पढना है और अच्छे से समझना है |

अगर आप रोजाना अपने क्लास में पढ़ायें गए सभी टॉपिक्स को घर आकरके फिर से पढ़ते है और समझते है तो इससे आपके दो सबसे बड़े फायदे होते है सबसे पहला और सबसे बड़ा फायदा आपको यह होता है की आपको दोबारा पढने से वह टॉपिक अच्छे से समझ में आजाता है |

क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की आपके क्लास या कोचिंग में आपको जो भी पढ़ाया जाता है उनमे कई टॉपिक्स ऐसे होते है जिन्हें समझना बोहोत ही मुस्किल होता है और अगर आप उसे समझ भी लेते है तो आप उसे अगर कई दिनों तक दोबारा नहीं पढ़ते है तो आप फिर से उसे भूल जाते है और वह टॉपिक फिर से आपके लिए नया होजाता है |

अगर आपके क्लास में जो भी टॉपिक पढाया गया है फिर चाहे वह टॉपिक आसान हो या कठिन लेकिन उसे आप रोजाना घर आकरके फिर से दोबारा पढ़ लेते है तो वो टॉपिक आपको बोहोत ही अच्छे से और बोहोत ही जल्दी समझ में आजाता है क्यूंकि आपने उसे अभी-अभी ही अपने क्लास में अपने टीचर से समझ हुआ होता है |

दूसरा सबसे बड़ा फायदा आपको यह होता है की जब आप रोजाना नियमित रूप से आपके क्लास में जो भी पढाया जाता है उसे घर आकरके दोबारा से पढ़ लेते है तो आपके एग्जाम से समय में आपको थोड़ी सी कम मेहनत करनी पड़ती है |

दोस्तों आप भी यह जानना चाहते होंगे कि टॉपर कैसे बने (topper kaise bane) तो इसका सबसे आसान-सा जवाब है की जब आप रोजाना नियमित रूप से पढाई करते है तो आपको प्रत्येक टॉपिक अच्छे से समझ में आजाते है और अगर आपको सभी टॉपिक अच्छे से समझ में आजाते है तो आप जब भी अपने एग्जाम देते है तो आपको उन टॉपिक्स को समझने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है |

क्यूंकि सभी टॉपिक्स आपने रोजाना दो-दो बार पढ़ रखे होते है इसलिए जब आप फिर से एग्जाम में उन टॉपिक्स को एक बार और पढ़ लेते है तो वे टॉपिक आपको बोहोत ही जल्दी बोहोत ही आसानी से समझ में आजाते है और जब आप अपना एग्जाम देने जाते है तो आप उनके बारे में अपने एग्जाम पेपर में अच्छे से लिख पाते है क्यूंकि आपने उनके लिए पहले से ही रोजाना मेहनत की होती है |

दोस्तों अगर आपको सभी टॉपिक अच्छे से समझ में आते है और आपका जब भी कोई एग्जाम होता है तो आप अपने प्रत्येक एग्जाम में जो भी आता है उसे आप बोहोत ही आसानी से पेपर में लिख आते है और जिससे हमेशा ही बोहोत ही अच्छे नंबर आते है और अगर आपके हमेशा एग्जाम में अच्छे नंबर आते है तो आप बोहोत ही आसानी से एग्जाम में टॉप कर सकते है |

#2. समय प्रबंधन का ध्यान रखें

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको हमेशा अपने समय का प्रयोग सही तरीके से करना चाहिए क्यूंकि अगर आप अपना समय बस खली बैठे-बैठे ही बर्बाद कर देते है तो इससे किसी और का नहीं बल्कि जो भी नुकसान होता है बस आपका ही होता है |

मैंने बोहोत से ऐसे लोगो को देखा है जोकि की कॉलेज तो रोज जाते है लेकिन उनका ध्यान पढाई में कम और दोस्ती-यारी और अन्य चीजों में कुछ ज्यादा ही लगता है और जिसकी वजह से वे अपनी पढाई पर भी ज्यादा ध्यान नहीं देते है |

क्यूंकि आपको तो यह बात अच्छे से पता होनी चाहिये की आपका स्कूल और कॉलेज जाने का मुख्य मकसद तो वहां पर जाकर पढाई करना है न और अगर आप ऐसा नहीं करते है और अपना पढाई करने का कीमती समय दोस्तों से बात-चीत में बेकार कर देते है तो आपका इससे बोहोत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है |

एक समय ऐसा भी आता है जब आपको भी यह जरुर जानना पड़ता है कि पढ़ाई में तेज कैसे बने? क्यूंकि जब आप अपना कीमती समय अपनी दोस्ती-यारी में बर्बाद कर रहे होते है उसी समय आपके क्लास में ही कुछ बच्चे अपनी पढाई पर अच्छे से ध्यान दे रहे होते है और जो बच्चा पढाई में अच्छे से ध्यान देगा जाहिर सी बात है की वह अपने आप ही पढाई में बोहोत ही ज्यादा तेज हो जायेगा |

दोस्तों आपको अपने समय का सही से प्रयोग करना है जैसे आपके पास रोजाना 24 घंटे होते है वैसे ही अन्य लोगो के पास भी उतने ही घंटे होते है लेकिन अगर आप अपने वही 24 घंटे फालतू के कामो में बर्बाद कर रहे है और अन्य कोई उन्ही 24 घंटो का सही से प्रयोग कर रहा है तो इससे आपका ही नुकसान होगा और अन्य लोगो का फायदा जो अपना समय नहीं बर्बाद कर रहे |

आप जब भी कॉलेज या फिर स्कूल जाते है तो आपको सबसे पहले अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहिए और आपको जो भी पढाया जाये उसे अच्छे से समझना चाहिये और जब आपके पास कॉलेज में खाली समय हो उस खाली समय में आप अपने दोस्तों से बातें कर सकते है |

आपको अपने समय का सही से प्रयोग करने के लिए अपने समय का सही तरीके से प्रबंध करना बोहोत ही जरुरी होता है जिसके लिए आप एक टाइम-टेबल बना सकते है जिसमे आप अपने सुबह उठने से रात के सोने तक के सभी कामों को उनके निर्धारित समय के साथ में लिख सकते है |

टाइम-टेबल को बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की इससे आपको पहले से ही बोहोत ही आसानी से पता होता है की आपको करना क्या है क्यूंकि बिना टाइम-टेबल के आप कभी भी और कुछ भी करते है है न तो कोई पढाई का समय निर्धारित होता है और न ही खाने का समय इसलिए टाइम-टेबल बनाना बोहोत ही जरुरी होता है |

टाइम-टेबल को बनाने के बाद में आप अपने रोजाना के 24 घंटो का इस्तेमाल सही से कर सकते है और जिससे आपका समय भी बर्बाद नहीं होता है और आप भी अपने सभी कामो को समय से कर पाते है जैसे ही उठाना , सोना , पढना , खेलना इत्यादि |

अगर आप अपने समय का प्रबंध करने के लिए एक टाइम-टेबल बनाना चाहते है जिससे की आप अपने समय का अच्छी तरीके से प्रयोग कर सकते तो आप अपने अनुसार की एक बेहतरीन टाइम-टेबल बनाकरके अपने घर में लगा सकते है और जिसे आप रोज देखकरके अपने रोजाना के कामों को बोहोत ही आसानी से कर सकते है |

#3. हमेशा स्वस्थ भोजन करें

दोस्तों सबसे ज़रूरी बात यह है की अगर आप यह जानना चाहते है कि सही तरीके से पढ़ाई में मन कैसे लगाएं तो आपको अपने रोजाना के भोजन(खाना) का अच्छे से ख्याल रखना पड़ेगा क्यूंकि अगर आप स्वस्थ भोजन करेंगे और अगर आप स्वस्थ भोजन करेंगे तो आप भी हमेशा स्वस्थ ही रहेंगे |

आपकी पढ़ाई में आपके रोजाना के भोजन की बोहोत ही बड़ी भूमिका होती है क्यूंकि अगर आप रोजाना सही तरीके से अपनी पढ़ाई करना चाहते है तो आपका स्वस्थ रहना बोहोत ही ज्यादा जरुरी होता है और अगर आप रोजाना ताजा और स्वस्थ भोजन करेंगे तो जाहिर से बात है की आप बीमार नहीं पड़ेंगे और हमेशा ही स्वस्थ रहेंगे |

मैंने कई बार देखा है की लोग कभी-कभी बासी भोजन को खा लेते है और वे बीमार पड़ जाते है और बीमारी का तो आपको पता ही होगा की या तो एक दिन रहेगी या फिर एक महीना उसका कोई समय निर्धारित नहीं होता है और अगर आप गलती से भी बीमार पड़ जाते है तो इसका बोहोत ही बुरा प्रभाव आपकी पढाई पर पड़ सकता है |

आपमें से बोहोत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें तो भोजन करना भी पसंद नहीं होता है और वह अपने रोजाना के भोजन के तरफ भी सही से ध्यान नहीं देते है लेकिन आपको इस बात का भी अच्छे से पता होना चाहिए की आपको रोजाना इतना भोजन तो जरुर ही करना चाहिए जो आपके शरीर के लिए लाभदायक हो |

आपको न तो रोजाना बोहोत ही ज्यादा भोजन करना चाहिए जिससे की आप बीमार पढ़ जाएँ और न ही बोहोत ही कम भोजन करना चाहिये जिससे की आप कमजोर पड़ जाए आपको एक सामान्य-सा भोजन रोजाना करना चाहिए|

आपको इस बात का भी रखना चाहिये की आप रोजाना कम-से-कम तीन बार तो भोजन अवश्य ही करें और ज्यादा-ज्यादा से ज्यादा पानी भी पिए जिससे की आप हमेशा ही स्वस्थ रहे और अपनी रोजाना की पढ़ाई अच्छे से कर सके |

आपको इस बात का भी ध्यान देना है की आप जितना हो सके उतना बाहर के भोजन का इस्तेमाल कम करें क्यूंकि ज्यादा लोग बाहर के भोजन को खाकर अक्सर बीमार पड़ जाते है जिससे उनका पढ़ाई में नुकसान हो जाता है|

आप में से बोहोत से लोग ऐसे भी होंगे जोकि अपने घर से कही दूर बाहर रहकर ही अपनी पढ़ाई कर रहे है तो उनको तो रोजाना ही बाहर का भोजन करना पड़ता होगा और जिससे वे बीमार भी पड़ सकते है तो आप जहाँ भी बाहर भोजन करते है आपको वहां पर यह ध्यान देने की जरुरत होती है की आपको जो भोजन मिल रहा है खाने के लिए वह हमेशा ताजा और स्वस्थ होना चाहिए |

दोस्तों इस प्रकार अगर आप रोजाना स्वस्थ और ताजा भोजन करते है तो आप कभी भी बीमार नहीं पड़ेंगे और आप अपनी पढाई पर भी बोहोत ही अच्छी तरीके से ध्यान दे पाएंगे क्यूंकि अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका पढाई में मन भी बोहोत ही अच्छी तरीके से लगता है |

#4. सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें

दोस्तों एक स्टूडेंट के लिए सबसे जरुरी बात यह होती है कि वह रात में सोता कितने बजे है और सुबह उठता कितने बजे है यह दोनों ही बातें आपकी रोजाना की पढ़ाई पर बोहोत ही बड़ा प्रभाव डालती है |

अगर आप यह चाहते है कि आपका पढाई में अच्छे से मन लगा रहे और पढ़ाई करते समय आपको आलस और लापरवाही का बिल्कुल भी सामना न करना पड़े तो आपके लिए यह बोहोत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है कि आप रात को देर रात तक न जागें और रोजाना सुबह देर तक न सोये यानि की आप रोजाना सुबह जल्द-से-जल्द उठने का प्रयास करें |

मैंने बोहोत से ऐसे लोगो को देखा है जो पढ़ाई में तो बोहोत ही ज्यादा अच्छे होते है लेकिन वे फिर भी वह यह जानना चाहते है की आखिर टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए तो उनके लिए इसका एक साधारण सा जवाब यह है की आप जितनी जल्दी सुबह उठेंगे आपके पास रोजाना पढ़ाई करने के लिए उतना ही ज्यादा समय होगा |

आपको तो पता ही होगा की सभी के पढ़ाई करने का समय अलग-अलग होता है कोई दिन में दो घंटे ही पढ़ता है तो कोई रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करता है लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखने की बोहोत ही ज्यादा जरुरत है की आप रोजाना जितनी ज्यादा पढ़ाई करते है आप अपनी पढ़ाई में उतना ही ज्यादा तेज होते जाते है |

आप सुबह जितनी जल्दी उठकरके अपनी पढ़ाई को करना प्रारंभ कर देते है आपके लिए उतना ही ज्यादा अच्छा साबित होता है क्यूंकि सुबह के समय पढ़ाई करने के बोहोत सारे फायदे होते है जैसे कि सुबह के समय पढ़ाई करने पर चारो तरफ शांति-ही-शांति रहती है जिससे कि आपका अपनी पढ़ाई में अच्छे से मन लगता है |

अगर आप सुबह के समय अपने घर में रोजाना पढ़ाई करते है तो आपको उस समय कोई भी परेशान करने वाला भी नहीं होता है क्यूंकि अगर आपके घर में बोहोत सारे लोग रहते है तो उनमे से आपको पढ़ाई करते समय कोई-न-कोई तो दिन में या फिर शाम के समय पढ़ाई करते समय तो जरुर ही परेशान कर ही देता होगा |

सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि सुबह का मौसम बोहोत ही ज्यादा अच्छा होता है फिर चाहे आप कही पर भी रहते हो क्यूंकि सुबह के समय का मौसम न तो ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा ठण्डा जोकि आपकी पढ़ाई करने के लिए बोहोत ही फायदेमंद सिद्ध होता है |

अगर आप कही रोड के आस-पास रहते है तो आपके घर के बाहर दिन-भर मोटर-गाड़ियाँ निकलती रहती होंगी और जिनकी तेज आवाज से आपको पढ़ाई करने में बोहोत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता होगा लेकिन अगर आप सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करते है तो उस समय रोड पर मोटर-गाड़ियाँ भी कम चलती है जिससे उनकी आवाज भी ज्यादा नहीं आती है और आप अपनी पढ़ाई में अच्छे से ध्यान लगा पाते है |

दोस्तों अगर आप उन लोगो को जानते है जोकि पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा अच्छे से तो अपने उनसे भी अक्सर यह सुना होगा कि वह सभी रोजाना सुबह जल्दी उठकरके अपनी पढ़ाई करते है क्यूंकि सुबह के समय पढ़ने पर आप जो भी पढ़ते है वह आपको जल्दी समझ में भी आजाता है और ज्यादा समय तक आपको याद भी रहता है इसलिए कोशिश करें की आप रोजाना सुबह जल्दी उठकरके ही अपनी पढ़ाई करें |

#5. स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके लिए सबसे जरुरी बात यह होती है की आप हमेशा ही स्वस्थ रहे क्यूंकि अगर आप किसी भी वजह से गलती से भी बीमार पड़ जाते है तो इससे आपकी पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है इसलिए प्रयास करें की आप हमेशा ही स्वस्थ रहें |

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको एसी बोहोत सी बातों के बारें में ध्यान रखने की जरुरत होती है जिनकी वजह से आप रोजाना एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके और जब आप स्वस्थ रहेंगे तो इससे आपका ही फायदा होगा न तो आपको कोई परेशानी होगी और न ही आपका पढ़ाई में कोई भी नुकसान होगा |

मैंने देखा है की बोहोत से ऐसे लोग है जिनका यह सवाल होता है की आखिर वह पढ़ाई में ध्यान कैसे लगाएं तो इसके लिए बोहोत ही ज्यादा जरुरी होता है की आप हमेशा ही स्वस्थ रहे जिससे कि आपका पढ़ाई करने का मन भी करता है और आप बोहोत ही आसानी से पढ़ाई में ध्यान लगा सकते है |

आपको इस बात का अच्छे से पता होना चाहिये की अगर आपका स्वास्थ्य खराब होजाता है तो इससे आप अपने स्कूल या कॉलेज जाने में भी असमर्थ हो सकते है और कई बार तो ऐसा भी होसकता है की अगर आपका स्वास्थ्य किसी वजह से एग्जाम के समय पर ख़राब हो जाता है तो इससे आपका वह एग्जाम भी छूट सकता है |

आपको हमेशा यह प्रयास करना चाहिये की आप कोई भी एसी चीजें न खाएं जोकि आपके स्वास्थ्य को ख़राब कर सकती है जैसे की आपको बाहर की ज्यादा तली-भुनी चीजों से तो हमेशा ही दूर रहना चाहिये और आपको घर में ज्यादा मिर्च-मसाला भी नहीं खाना चाहिये क्यूंकि इससे आप बोहोत ही जल्द बीमार पड़ सकते है |

दोस्तों आपको स्वस्थ रहने के लिए सुबह योग/कसरत भी करना चाहिये और रोजाना थोडा बोहोत दौड़ना भी चाहिये जिससे की आपकी मांसपेसियां हमेशा तेजी से काम करती रहे और आप एक बोहोत ही स्वास्थ्य जीवन व्यतीत कर सके और अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका पढ़ाई में मन भी लगेगा और आप अपने एग्जाम में अच्छे नंबर भी प्राप्त कर पाएंगे |

#6. विषय के बारे में अधिक जानें

दोस्तों अगर आप पढ़ाई करके और मेहनत करके अपने एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करके अपने स्कूल और कॉलेज में टॉप करना चाहते है तो आपके यह बात जानना बोहोत ही ज्यादा जरुरी होता है कि आप जिन भी विषयों के बारे में पढ़ाई करते है उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें जिससे कि आप अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकें |

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको यह बात अच्छे से पता होगी की आपको एग्जाम के समय पर जितने ज्यादा टॉपिक तैयार होते है आपका उतना ही ज्यादा फायदा होता है इसलिए आप जितने भी विषय पढ़ते है आपको उन्हें विस्तार से पढ़ना और समझना चाहिये जिससे की आपको सभी टॉपिक अच्छे से समझ में आ सकें |

मैंने देखा है लोग अपनी पढ़ाई में मेहनत तो करते है लेकिन वे जैसे रिजल्ट को प्राप्त करना चाहते है उन्हें वे रिजल्ट आसानी से मिल पाते है और वह अक्सर यह सोंचा करते है कि आखिर वे पढ़ाई कैसे करें (padhai kaise kare) जिससे की उन्हें एग्जाम में अच्छे-से-अच्छे रिजल्ट प्राप्त हो सकें |

आपको इस बात का अच्छे से ध्यान रखना है की आप जिस भी विषय के बारे में पढ़ रहे है अगर उसके बारे में आपको किसी एक किताब को पढ़करके समझ में नहीं आरहा है तो आप उसके लिए अन्य किताबो की मदद भी ले सकते है क्यूंकि इस स्थिति में सबसे जरुरी यह होता है कि आप जो भी टॉपिक पढ़ रहे होते है वह आपको अच्छे से और आसानी से समझ में आना चाहिये|

आपको किसी भी टॉपिक को समझने के लिए चाहे कितनी ही किताबे क्यूँ न खरीदनी पड़ें लेकिन आपको यह लक्ष्य बना लेना चाहिये की अगर मुझे कोई टॉपिक नहीं समझ में आ रहा है फिर भी मै पीछे नहीं हटूंगा और उस टॉपिक को कैसे-न-कैसे करके मै समझ कर ही रहूँगा इससे आपका पढ़ाई में मनोबल भी बढ़ता है और आपके ज्ञान में भी विकास होता है |

दोस्तों इसलिए आप जिस भी विषय के बारे में पढ़ाई करते है आपको उस विषय के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिये जिससे की आप जब भी किसी भी विषय के एग्जाम को देने के लिए क्लास में बैठे तो आपको उस एग्जाम में सबकुछ आना चाहिये जिससे की आप बोहोत ही आसानी से अपने प्रत्येक एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त कर सकें |

#7. टॉपिक को एक से अधिक बार पढ़ें

दोस्तों किसी भी प्रकार के एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी बात यह होती है की आप जिस भी विषय के एग्जाम को देने जा रहे है उस विषय के बारे में आपको एग्जाम के समय पर पूरी जानकारी होनी चाहिये तभी यह संभव हो पता है कि आपके उस विषय के एग्जाम में अच्छे नंबर आएंगे |

मैंने बोहोत से ऐसे लोगो को देखा है जोकि अक्सर यह सवाल पूछते रहते की घर पर पढ़ाई करने का तरीका क्या है और वे किस प्रकार से अपने घर में पढ़ाई कर सकते है तो इसका भी एक आसान सा जवाब यह है की आपको मेहनत करनी पड़ेगी और एक टॉपिक को जितना हो सके उतनी ज्यादा बार पढने और समझने का प्रयास कीजिये|

आपको यह बात अच्छे से पता होनी चाहिये की अगर आप कोई भी टॉपिक एक बार पढ़ते है या फिर समझते है तो वह टॉपिक या तो आपको कुछ दिनों तक याद रहता है या फिर कुछ हफ़्तों तक लेकिन अगर आप उसी टॉपिक को एक से ज्यादा बार पढ़ते है और उसे अच्छे से समझते है तो वह टॉपिक आपको काफी ज्यादा समय तक याद रहता है |

अगर आपको कोई भी टॉपिक अच्छे से पढने पर काफी समय तक याद रहता है तो यह आपके लिए बोहोत ही ज्यादा अच्छी बात होती है क्यूंकि एग्जाम के समय पर आपको जितने ज्यादा टॉपिक अच्छे से याद रहते है आपका एग्जाम उतना ही अच्छा होता है इसलिए कोशिश करें की आप हमेशा एक टॉपिक को एक से अधिक बार पढ़े और समझें |

अगर आप रोजाना पढ़ाई करते है तो आपके लिए रोजाना तो एक ही टॉपिक को एक से अधिक बार पढना मुमकिन नहीं हो पता है लेकिन आप फिर भी यह कोशिश जरुर करें की आपने जिन भी टॉपिक को पढ़ लिया है उनको फिर से एक या फिर दो हफ्तों के अंदर दोबारा पढ़े जिससे की आपको वह टॉपिक और भी अच्छी तरह से समझ में आ सके |

दोस्तों आपको तो यह बात बोहोत ही अच्छे से पता ही होगी की जब हम किसी भी काम को एक से अधिक बार करते है उसे उसे बार-बार करते रहते है तो हमे उस काम की आदत हो जाती है और फिर वाही काम हमे बोहोत ही आसान लगने लगता है उसी प्रकार आप जितनी ज्यादा पढ़ाई करेंगे आपका उतना ही ज्यादा फायदा होता जाता है और आपको वह सबकुछ अच्छे से समझ में आने लगता है जिसे आपने बार-बार पढ़ रखा है और आप अपने सभी एग्जाम बोहोत ही आसानी से पास करते जाते है|

#8. अच्छे दोस्तों के साथ समय बिताएं

दोस्तों अगर आप पढ़ाई के क्षेत्र में सफल होना चाहते है और एक अच्छे और तेज दिमाग वाले स्टूडेंट बनना चाहते है तो आपके लिए यह बोहोत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है कि आप अपने घर में और अपने स्कूल में कैसे लोगो के साथ में अपना ज्यादा-से-ज्यादा समय बिता रहे है |

आपको यह बात अच्छे से पट अहोनी चाहिये की अगर आप अपने घर में और अपने स्कूल में अच्छे और पढने-लिखने वाले दोस्त बनायेंगे तो इससे आपका ही फायदा होने वाला है और अगर आप सिर्फ दोस्ती-यारी निभाने वाले या फिर टाइम-पास करने वाले दोस्त बनायेंगे तो आप भी उनके साथ में सिर्फ टाइम-पास ही करते रह जायेंगे |

अगर आप सिर्फ टाइम-पास वाले दोस्त बनाते है तो आपके मन में एग्जाम के समय पर सिर्फ यही सवाल आते है कि बिना पढ़े टॉपर कैसे बने और घर बैठे-बैठे एग्जाम में अच्छे नंबर कैसे लाये और फिर आप अपने आलसी दोस्तों की तरह ही आलसी और लापरवाह हो जाते है और जिसकी वजह से आपका पढाई में बोहोत ही ज्यादा नुकसान होता है |

आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिये की आप हमेशा अच्छे दोस्त बनाये और उनके साथ में समय बिताएं क्यूंकि ऐसे दोस्तों से ही आपको बोहोत कुछ सीखने और समझने को मिलता है और वे आपकी पढ़ाई में भी बोहोत ही ज्यादा मदद करते है और वही मदद एग्जाम के समय पर आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद सिद्ध होती है|

अगर आप ऐसे लोगो के साथ में दोस्ती करते है जोकि पढने में बोहोत ही ज्यादा अच्छे है और हमेशा ही एग्जाम में ज्यादा-से-ज्यादा नंबर प्राप्त करके एग्जाम में टॉप करते है तो वे आपकी भी एग्जाम में अच्छे नंबर लाने और टॉप करने में आपकी आसानी से मदद कर सकते है |

दोस्तों अगर आप पढने-लिखने वाले लोगो के साथ में अपना खाली समय बिताते है तो उनसे आपको पढ़ाई करने के बोहोत सारे तरीके पता चलते है और आप अपने बनाये गए नोट्स को भी एक-दूसरे के साथ में शेयर कर सकते है जिसे आपका और आपके दोस्त दोनों का ही फायदा हो जाता है लेकिन अगर आप एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करना चाहते है तो आपको मेहनत और लगन के साथ में अच्छे से रोजाना पढाई करनी पड़ेगी |

#9. नई स्टडी टेक्निक्स को आजमाएं

दोस्तों कुछ लोगो के लिए पढ़ाई करना बोहोत ही ज्यादा कठिन होता है वहीँ कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके लिए पढ़ाई करना बोहोत ही आसान होता है और मेहनत दोनों ही तरह के लोग करते है बस जिसके लिए पढ़ाई करना आसान होता है वह कम मेहनत करता है और जिसके लिए पढ़ाई करना बोहोत ही ज्यादा मुस्किल होता है उसे पढ़ाई के लिए कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ती है |

अगर आप यह चाहते है की आपके भी एग्जाम में अन्य लोगो की तरह ही अच्छे नंबर आयें तो आपके लिए पढ़ाई करना आसान हो या फिर बोहोत ही ज्यादा कठिन लेकिन अगर आपको एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करने है तो मेहनत तो आपको दोनों ही स्थिति में करनी ही पड़ेगी |

अगर आप यह चाहते है की आपके लिए भी पढ़ाई करना बोहोत ही आसान हो जाये जिससे की आप को पहले की तुलना में थोड़ी सी कम मेहनत करनी पड़े तो इसके लिए आपको अपनी पढ़ाई करने के तरीके (स्टडी टेक्निक्स) को बदल करके नए तरीको का इस्तेमाल करना पड़ेगा जोकि मैंने आपको ऊपर बोहोत सारे बताये है जैसे की कब पढ़ाई करनी चाहिये , कम उठना या सोना चाहिये या फिर घर पर पढ़ाई करने का तरीका क्या है इन सभी का इस्तेमाल करके आप भी अपनी पढ़ाई को आसान बना सकते है |

मैंने बोहोत से लोगो को देखा है जो यह भी सोंचते रहते है की आखिर यह टॉपर एग्जाम की कॉपी कैसे लिखते हैं जो उनके सभी एग्जाम में हमेशा ही अच्छे नंबर आते है बल्कि हमलोग चाहे जितना ज्यादा लिख दे हमारे नंबर नहीं आते है तो इसका एक आसान सा जवाब यह है की आपको एग्जाम में सिर्फ वही जवाब देना है जोकि आपके सवाल पूछा जाए क्यूंकि बोहोत से लोग ऐसे बोहोत है जोकि सवाल कुछ और होता है और जवाब कुछ और लिख आते है |

अगर आप यह जानना चाहते है की आखिर टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं तो मैं आपको बता दूँ की आप जब भी एग्जाम देना प्रारंभ करते है तो सबसे पहले हो आपको पूरी कॉपी में काले पेन और स्केल से साइड में जैसे की आपकी स्क्चोल की कॉपी में लाइन खींचीं होती है आपको बिल्कुल वैसी ही लाइने खींच देनी है |

अगर आप एग्जाम की पूरी कॉपी में लाइन खींच देते है तो उसके बाद में आपको को भी एग्जाम पेपर मिलता है उसको ध्यान से पूरा पढना है और आपको उस एग्जाम पेपर में जो भी प्रश्न आते हो उन सभी पर एक छोटा सा टिक लगा देना है और उसके बाद में आपको जितने भी प्रश्न आते है पहले आपको उन सभी प्रश्नों के जवाबों को एग्जाम पेपर में अच्छे से लिख देना है |

अगर आपको जो भी प्रश्न पता है उनका जवाब आपने अपने एग्जाम पेपर में लिख दिया है फिर उसके बाद में अब आपको उन प्रश्न को पढना है जो आपको नहीं आते थे और अब न आने वाले प्रश्नों के भी कुछ न कुछ मिलते जुलते जवाब लिख देने है क्यूंकि कुछ न लिखने से तो बेहतर है आप उसमे कुछ लिख ही दे |

दोस्तों आपको एग्जाम पेपर पूरा लिखने के बाद में अपनी पूरी एग्जाम कॉपी को एक बार फिर से देख लेना है की कही अपने किसी भी प्रश्न का जवाब लिखना छोड़ा तो नहीं हा और सबकुछ ठीक होने के बाद में आपको कॉपी जमा कर देनी है और इस प्रकार आप बोहोत ही आसानी से अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे-खासे नंबर प्राप्त कर सकते है लेकिन बस शर्त यह है की आपने जितने भी अपनी एग्जाम कॉपी में सही जवाब लिखे है वह वास्तव में भी बिल्कुल ही सही होने चाहिये |

#10. छुट्टियों का सही उपयोग करें

दोस्तों अगर आप भी अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करना चाहते है और पढाई में तेज बनना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए की आपको अपनी सभी छुट्टियों का बोहोत ही सही तरीके से उपयोग करना चाहिए जिससे की आपका आपकी पढ़ाई में फयदा हो सके |

मैंने बोहोत से लोगो को अक्सर देखा है की वे पूछते रहते है की मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं और पढ़ाई करने का तरीका क्या होता है जिसका इस्तेमाल करके वह भी अपनी पढ़ाई कर सके तो इसका मै एक आसान सा जवाब या दूंगा की पढ़ाई करने के तो बोहोत सारे तरीके होते है लेकिन सभी लोगो के तरीके भिन्न-भिन्न होते है जिसके पास घर में ज्यादा समय है वह ज्यादा देर तक पढता है और जिसके पास घर में कम समय है वह थोड कम पढ़ाई करता है|

आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है की आपको पढ़ाई करने का कोई भी तरीका पता हो या न हो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है बस आपको अपनी सभी छुट्टियों का सही से इस्तेमाल अपनी पढ़ाई के लिए ही करना है क्यूंकि अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको एक साल में बोहोत सारी छुट्टियां मिलती है लेकिन आपको उन सभी छुट्टियों में टाइम-पास तो बिल्कुल भी नहीं करना है और सिर्फ पढ़ाई ही करनी है |

आप जितनी ज्यादा पढाई करेंगे आपका उतना ही ज्यादा फायदा होगा क्यूंकि मैंने ऐसे बोहोत से लोगो को देखा है जोकि जब भी उनकी कोई भी छुट्टी होती है तो वह या तो पूरा दिन उस छुट्टी को सोने में या फिर खेलने में बर्बाद कर देते है लेकिन अगर आप एक टॉपर बनना चाहते है तो आपको उन सभी छुट्टियों में भी बोहोत ही मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ेगी |

अगर आप रोजाना पढ़ाई करते है तो आपके लिए बोहोत ही अच्छी बात है लेकिन जब आपकी कोई भी छुट्टी होती है तो आप उन टॉपिक को फिर से पढ़ सकते है और समझ सकते है जिन्हें आप पहले भी पढ़ चुके है इससे वे टॉपिक आपको और भी अच्छी तरह से समझ में आते है और इससे आपका एग्जाम में बोहोत ही ज्यादा फायदा होता है |

दोस्तों आपको हमेशा ही अपनी छुट्टियों में कुछ न कुछ पढ़ते रहना चाहिये जिससे की आप पढ़ाई में तेज हो सके और सभी लोगो से भी आगे निकल सके जिनके आपसे ज्यादा नंबर आते है या फिर जो क्लास में टॉप करते रहते है और यह सब तभी संभव हो पायेगा जब आप अपनी पढ़ाई में अच्छे से दिन-रात मेहनत करेंगे |

#11. कॉलेज प्रोजेक्ट्स में भाग लें

दोस्तों अगर आप पढ़ाई में मेहनत करके बोहोत ही ज्यादा तेज बनना चाहते है तो आपके लिए सबसे जरुरी बात यह होती है की आपको पढ़ाई करने के लिए अगर कोई भी मौका मिलता है तो उसे बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए और उस मौके का अच्छी तरह से फायदा उठाना चाहिए जिससे की आपका पढ़ाई में लाभ हो सके |

आपने बोहोत बार देखा होगा की आपके कॉलेज में बोहोत सारे ग्रुप प्रोजेक्ट्स दिए जाते है जिसमे कुछ बच्चों का एक ग्रुप बनाकरके कॉलेज वाले सभी को एक साथ में एक प्रोजेक्ट देते है जिसमे आपको बोहोत सारे टास्क दिए जाते है और कहा जाता है कि आप अपने पूरे ग्रुप की सहायता से इन टास्क को पूरा करें और फिर कॉलेज में आकर जमा करें |

अगर आपके कॉलेज में भी ऐसे प्रोजेक्ट दिए जाते है तो आपको इन सारे प्रोजेक्ट्स में हमेशा ही भाग लेना चाहिये और उनसे जुड़ना चाहिए क्यूंकि इन्हें कॉलेज प्रोजेक्ट्स से आपको बोहोत कुछ सीखने को मिलता है जैसे कि एक ग्रुप में कैसे लोग काम करते है कैसे वे एक दूसरे की प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद करते है |

आपको कॉलेज के द्वारा प्रदान किये जाते वाले प्रोजेक्ट्स में ऐसे बोहोत सारे टास्क या काम करने को दिए जाते है जिनको पूरा करने के लिए आपको अपने विषय से सम्बन्धित अन्य बोहोत सारी किताबों को पढ़ने का भी मौका मिलता है और जिससे आप उन किताबो से बोहोत कुछ सीखते भी है |

अगर आप भी कॉलेज प्रोजेक्ट्स में भाग लेते है तो आपको उन प्रोजेक्ट्स में ऐसे भी बोहोत सारे टास्क दिए जाते है जिनके लिए आपको रिसर्च भी करनी पडती है और अगर आपको कुछ ऐसे टास्क भी मिलते है जो की आपके लिए बोहोत ही ज्यादा कठिन होते है तो उन्हें आप अपने ग्रुप के दोस्तों की सहायता से बोहोत ही आसानी से हल कर सकते है |

दोस्तों मैंने बोहोत से ऐसे लोगो को देखा है जो अक्सर यह जानना चाहते है कि आखिर वे पढ़ाई में कैसे मन लगाएं तो उनके लिए इसका एक साधारण सा जवाब यह है की आपको अपने कॉलेज में मिलने वाले सभी प्रकार के प्रोजेक्ट्स में बढ़-चढ़ करके भाग लेना चाहिये क्यूंकि इसके द्वारा आपको पढ़ाई से सम्बंधित बोहोत सारी नयी चीजें सीखने को मिलती है और आपका पढ़ाई में मन भी लगा रहता है जिससे की आपको आपकी पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा फयदा मिलता है |

#12. स्वस्थ नींद प्राप्त करें

दोस्तों अगर आप यह चाहते है की आपका पढ़ाई में अच्छे से मन लगा रहे और आप अपनी पढ़ाई में सही तरीके से मेहनत काके अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे-खासे नंबर को प्राप्त करके अपने क्लास या कॉलेज में टॉप कर सके तो सबसे जरुरी होता है की आप अपनी रोजाना की नींद को अच्छे से पूरा करें |

मैंने बोहोत से लोगो को देखा है जो पहले तो यह पूछते है की आखिर ऑनलाइन कैसे पढ़ाई करें (online padhaai kaise karen) और जब उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करनें के सही तरीको के बारे में पता चल जाता है तो वे अक्सर देर रात तक ऑनलाइन पढ़ाई में ही लगे रहते है और जिससे वे सोते भी देर रात में है |

आपको यह बात भी अच्छे से पता होनी चाहिए की अगर आप अपनी नींद को सही से नहीं पूरा करते है तो आपको बोहोत सारी बीमारियाँ भी हो सकती है जैसे की आप कमजोर पड़ सकते है , आपको चक्कर आना प्रारंभ हो सकते है और आपको इससे बुखार भी आ सकता है |

अगर आप गलती से भी अपनी अधूरी नींद की वजह से बीमार हो जाते है तो इससे आपकी पढ़ाई में आपका बोहोत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है इसलिए कोशिश करें की आप रोजाना ही अपनी नींद को अच्छे से पूरा करने के बाद में ही अपनी पढ़ाई या फिर कुछ और काम को करने की सोंचें |

आप यह सोंच रहे होंगे की अगर मै अपनी नींद ही पूरा करता रह जाऊंगा तो मै पढूंगा कब और अगर मै पढूंगा नहीं तो मै टॉप कैसे करूँगा तो आपको यह पता होना चाहिये की पढ़ाई करना तो जरुरी है लेकिन पढ़ाई में इतनी ज्यादा मेहनत करने का क्या फायदा जिससे आप बीमार पड़ जाए और अपना एग्जाम देने भी न जा पायें |

दोस्तों अगर आप अच्छे स्टूडेंट बन करके रोजाना सही तरीके से बिना बीमार हुए अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहते ई तो सबसे पहले आपको अपनी नींद पर ध्यान देना चाहिए और अगर आप रात में कभी देर रात तक जागकर पढ़ाई कर भी लेते है तो आपको उसके अगले दिन में थोडा सो लेना चाहिये जिससे कि आपकी नींद अच्छे पूरी हो सके और आप रोजाना पढ़ाई में मेहनत करके अपने एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त कर सके और साथ-ही-साथ टॉपर भी बन सकें |

#13. नियमित स्कूल या कॉलेज जायें

दोस्तों एक स्टूडेंट के लिए पढ़ाई करने के लिए और अपनी पढ़ाई में मेहनत करने के लिए सबसे जरुरी बात यह होती है की वह स्टूडेंट रोजाना अपने स्कूल या फिर कॉलेज में जाकरके अपनी पढ़ाई को अच्छे से पूरा कर सके और अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाकर अपने एग्जाम में ज्यादा-से-ज्यादा नंबर प्राप्त कर सके |

आपको यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए की आप घर में बैठ करके जितनी ज्यादा पढ़ाई कर ले इससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जो पढ़ाई आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज जा करके करते है उसका आपपर बोहोत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है और उससे आपका आपकी पढ़ाई में भी बोहोत ही ज्यादा फायदा होता है |

आपको यह ध्यान देना चाहिए की जब आप घर में रह करके पढ़ाई करते होंगे तो वहां पर आपकी पढ़ाई में मदद करने के लिए भी कोई नहीं होता है केवल आप अकेले ही पढ़ते रहते है और जो आपको समझ में आजाता है उसे तो आप पढ़ लेते है और जो चींजे समझ में नहीं आती है उसे आप बिना समझे ही छोड़ देते है |

आपको रोजाना स्कूल या कॉलेज में जाकरके पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है की कॉलेज में पढ़ाई में आपकी मदद करने के लिए बोहोत सारे लोग होते है अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप बोहोत ही आसानी से उस समस्या को हल करने के लिए अपने दोस्तों और टीचर की मदद ले सकते है |

मैंने अक्सर यह भी देखा है की लोग चाहे घर में हो या फिर स्कूल में वे ज्यादातर यह जानना चाहते है की आखिर वे पढ़ाई कैसे करें (padhaai kaise karen) क्यूंकि टीचर ने तो जो उन्हें पढ़ाना था वह पढ़ाकरके क्लास से चले जाते है तो इसके लिए आपको करना क्या है आपको जो भी आपके टीचर ने पढ़ाया है उसी को रोजाना अच्छे से कॉलेज में ही या फिर घर आ करके पढ़ लेना है और जिसे आपको टीचर ने समझाया था आपको उसे उसी तरह से समझकर पढना और समझना है |

दोस्तों कर बार मैंने ऐसे लोगो को भी देखा है जो बोहोत ही कण कॉलेज जाते है तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है अगर आप किसी भी स्कूल या फिर कॉलेज में पढ़ते है तो आपको रोजाना ही अपने कॉलेज जाना चाहिए उसके बाद में आपको घर में जितनी भी देर पढना है आप घर में पढ़ाई कर सकते है लेकिन आपको कॉलेज जाना बिलकुल भी बंद नहीं करना है |

#14. पढ़ाई के लिए निर्धारित स्थान चुनें

दोस्तों अगर आप के क्षेत्र में सफल होना चाहते है और एक अच्छे स्टूडेंट बनकरके पढ़ाई में तेज होना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए की आप जहाँ पर भी अपने घर में पढ़ाई करते है उस जगह को आपको बार-बार बदलना नहीं है और सिर्फ एक ही जगह पर रहकर अच्छे से पढ़ाई करनी है |

मैंने बोहोत सारे लोगो को देखा है की वे पांच मिनट एक जगह पर रहकर पढ़ते और पांच मिनट बाद वे किसी और जगह पर जाकर पढने लगने है और इस प्रकार वे पूरे घर में पढ़ाई करते समय एक जगह से दूसरी जगह पर चक्कर लगाया करते है और कभी एक स्थान पर तो ढंग से पढ़ाई बिल्कुल भी करते ही नहीं है|

अगर आप यह चाहते है की आपका पढ़ाई में अच्छे से मन लगे तो आपको पहले तो अपने घर में अपनी पढ़ाई को करने के लिए एक निर्धारित स्थान को चुन लेना चाहिए और आपको उसी निर्धारित स्थान पर ही रोजाना पढ़ाई करनी चाहिए इससे होता क्या है की आप जहाँ पर रोजाना पढ़ाई करते है वहां पर आपका एक पढ़ाई करने का अलग ही माहौल बन जाता है |

आपके मन में भी अक्सर यह सवाल अत होगा की टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए तो आपको इस बात पर अच्छे से ध्यान देने की जरूरत है की आप अपने घर में जितनी ज्यादा देर तक पढ़ाई करते है आपके एग्जाम के लिए और आपके अच्छे रिजल्ट के लिए उतनी ही ज्यादा अच्छी बात होती है |

अगर आप अपने घर में एक निर्धारित स्थान पर ही रोजाना पढ़ाई करते है तो आपको उस स्थान पर रोजाना पढ़ाई करने की एक आदत सी हो जाती है और जब भी आप वहां पर पढ़ाई करने के लिए जाते है तो आपको वहां पर सिर्फ पढ़ाई का ही ख्याल आता है और आपका पढ़ाई में अच्छे से ध्यान भी लग पता है |

दोस्तों अगर आपका भी यह सवाल है की आखिर हम रोजाना पढ़ाई में मन कैसे लगाएं तो इसका भी एक आसान सा बस यही जवाब है की आपको रोजाना घर में एक ही स्थान पर रहकर अपनी पढ़ाई अच्छे से करनी है और दिन-भर घर में पढ़ाई करने के लिए इधर-उधर चक्कर तो बिल्कुल भी नहीं लगाना है और अगर आप रोजाना एक ही जगह पर रहकर अपनी पढ़ाई अच्छे से करते है और उसमे मेहनत करते है तो इससे आपका आपकी पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा फायदा होता है |

#15. सभी विषयों में रुचि दिखाएं

दोस्तों अगर आप यह चाहते है की आप अपनी पढ़ाई में अच्छे से मन लगाकरके अपने स्कूल या फिर कॉलेज के सभी एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त करके टॉप कर सके तो आपको इस बात को पढ़ाई करते समय ध्यान में रखने की बोहोत ही ज्यादा जरुरत होती है की आपको कुल जितने भी विषय पढ़ायें जातें उनमे आपको केवल एक विषय में रूचि न दिखाकर , उन सभी विषयों में रूचि दिखाना है जिससे की आप सभी विषयों में ही अच्छे नंबर प्राप्त कर सकें |

मुझे पता है की आप लोगो में से बोहोत से ऐसे भी लोग होंगे जोकि यह जानना चाहते होंगे की मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं और आखिर पढ़ाई करने का तरीका क्या है या फिर पढ़ाई में कैसे मन लगाएं तो इन सबका का बस एक ही आसान सा जवाब या है की आप चाहे ऑनलाइन पढ़ाई करें या फिर अपनी किताबों से पढ़ाई करें आपको अपने सभी विषयों को पढ़ने और समझने में बराबर ही मेहनत करनी है तभी आप एक संफल स्टूडेंट और एक टॉपर बन सकते है |

आपको यह जानकर हैरानी होगी की मैंने ऐसे बोहोत से लोगो को देखा है जो अपने सभी विषयों पर ध्यान न देकर केवल एक या दो विषयों पर ही ध्यान देते है क्यूंकि उन्हें वह केवल एक या दो विषय ही अच्छे लगते है और बाद में उनके साथ होता यह है की जब उनका एग्जाम होता है तो उनके उन विषयों में तो अच्छे खासे नंबर आ जाते है जो उन्हें अच्छे लगते थे लेकिन जो विषय उन्हें अच्छे नहीं लगते थे उनमे या तो वे फेल ही हो जाते है या फिर उनके बोहोत ही कम नंबर आते है |

आपको तो यह पता ही होना चाहिये की एसी पढ़ाई और एसी मेहनत करने का क्या फायदा जो आपका पूरा रिजल्ट ही बेकार कर दे क्यूंकि आपको जो विषय अच्छे लगते थे अपने रोजाना केवल उन्ही विषयों को ही पढ़ा और जो विषय अच्छे नहीं लगते थे उन्हें बोहोत ही कम पढ़ा या बिल्कुल भी नहीं पढ़ा तो जाहिर सी बात है की आपने जिन भी विषयों के बारे में अच्छे से पढ़ाई न की है उनमे तो आप फेल ही हो जाओगे और आपका पूरा रिजल्ट भी बेकार होजायेगा |

दोस्तों इसलिए पढ़ाई करते समय आपको यह बात हमेशा ध्यान में रखनी है की आपको सभी विषयों में बराबर पढ़ाई करनी है फिर वे विषय आपको पसंद हो या फिर नहीं लेकिन आपको पढना तो पड़ेगा और अगर आप नहीं पढने है तो आप फेल भी हो सकते है इसलिए सपको सभी विषयों में रूचि दिखानी चाहिये और चाहे तो आपको जो विषय पसंद नहीं है उनपर आप थोड़ी कम मेहनत कर सकते है लेकिन अगर आपको टॉपर बनना है तो आपको सभी विषयों में तो बराबर ही मेहनत करनी चाहिये |

#16. सभी समस्यायें हल करने का प्रयास करें

दोस्तों अगर आप भी अपनी पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा मेहनत करते है और आपका भी सपना है एग्जाम में टॉप करने का तो यह बोहोत ही अच्छी बात है क्यूंकि अगर आप अपनी पढ़ाई में रोजाना मेहनत करते रहेंगे तो निरन्तर प्रयास करते रहेंगे तो आपको एग्जाम में टॉप करने से कोई भी नहीं रोक सकता है |

मैंने देखा है की बोहोटी से लोग ऐसे भी होते है जोकि अपनी पढ़ाई में मेहनत तो करते है लेकिन एग्जाम में वे जितने नंबर सोंचते है उतने नहीं ला पाते है और सोंचते रहते है की वे मेहनत तो करते है लेकिन वे पढ़ाई में तेज कैसे बने? जिससे की वे अभी अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे और ज्यादा नंबर प्राप्त कर सकें |

अगर आप भी अपनी पढ़ाई अच्छे से करना चाहते है और अन्य लोगो की तरह ही पढ़ाई में तेज बनना चाहते है तो आपको जाहिर सी बात है की अन्य लोगो से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और आपको वे सभी समस्याएं हल करनी पड़ेगी जोकि आपकी सामने आती है फिर चाहे वे समस्याएं सरल हो या फिर कठिन|

यहाँ पर समस्याओ से मेरा मतलब है की विभिन्न प्रकार के प्रश्न क्यूंकि मैंने बोहोत से ऐसे लोगो को देखा है की जब वे पढ़ाई कर रहे होते है तब अगर उनके सामने कोई भी कठिन प्रश्न आजाता है जिसे समझना या फिर हल करना उनके लिए बोहोत ही ज्यादा मुस्किल होता है तो वे उस प्रश्न को हल नहीं करते बल्कि बिना हल करे की छोड़ देते है|

अगर भी अन्य लोगो की तरह ही ऐसा करते है तो आपको कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिये और आपको सभी प्रकार की समस्याओं या प्रश्नों को समझने और हल करने का प्रयास करना चाहिये फिर चाहे आपको उस कठिन प्रश्न को समझने में या फिर हल करने में कितना भी ज्यादा समय लग जाये |

दोस्तों अगर आप यह चाहते है की आप अपने सभी एग्जाम में अच्छे से अच्छे नंबर प्राप्त करके बोहोत ही आसानी से टॉप कर सके तो आपको अपनी पढ़ाई में आने वाली सभी सरल और कठिन समस्याओ को हल तो करना ही होगा जिससे की आपके दिमाग का विकास हो सके और आप अपने एग्जाम में भी सभी प्रकार की समस्याओं को हल करके सभी विषयों में अच्छे और ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त करके टॉप कर सकें |

#17. सामूहिक रुप से पढ़ाई करने का प्रयास करें

दोस्तों अगर आप मेहनत करके अपनी पढ़ाई में सफल होना चाहते है और पढ़ाई करके अपने प्रत्येक एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस बात के बारे में तो जरुर ही पता होना चाहिए की आपको हमेशा ही सामूहिक रुप से पढ़ाई करने का प्रयास करना चाहिये |

अगर आप सामूहिक रुप से पढ़ाई करने का मतलब नहीं समझ पाए तो इसका आसान सा मतलब यह है की अगर आपके दोस्त आपके घर के पास में ही रहते है या फिर अगर आपके घर में ही कोई ऐसा आपका भाई-बहन है जोकि आपके साथ में ही पढता है तो आपको कोशिश करनी चाहिए की आप जब भी पढ़ाई करें तो आप अपने साथ अपने दोस्त या फिर भाई को भी पढने के लिए बोल सकते है |

अगर आपको यह नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ कि सामूहिक रुप से पढ़ाई करने में आपका और जो भी व्यक्ति आपके साथ पढ़ाई करता है दोनों ही लोगो का पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा फायदा होता है क्यूंकि अक्सर जब आप पढ़ाई कर रहे होते है तो आपके सामने कुछ ऐसे कठिन सवाल या फिर प्रश्न आजाते है जिन्हें समझना या फिर हल करना मुस्किल होता है |

अगर आप स्कूल या फिर कॉलेज में है तो वहां तो आप अपने टीचर और अन्य क्लास में पढ़ने वालों से मदद लेकर उन कठिन सवालों या फिर प्रश्नों को बोहोत ही आसानी से हल कर लेते है लेकिन अगर आप घर में अकेले पढ़ रहे होते है तो आपको उन कठिन सवालों और प्रश्नों को समझने और हल करने में बोहोत ही परेशानी होती है |

अगर आप सामूहिक रुप से पढ़ाई करते है तो आप बोहोत ही आसानी से उस व्यक्ति से मदद लेकरके उन कठिन सवालों और प्रश्नों को हल कर सकते है जोकि आपके घर में आपके साथ में पढ़ाई कर रहा है और अगर उस व्यक्ति को कोई भी समस्या आती है तो वो आपसे भी मदद लेकर उस समस्या को बोहोत ही आसानी से हल कर सकता है|

दोस्तों मैंने बोहोत से ऐसे लोगो को भी देखा है जो अक्सर या भी कहते रहते है की आखिर वे बिना पढ़े टॉपर कैसे बने तो इसका भी एक आसान-सा और साधारण सा जवाब यह है की जब आपको पढना की नहीं है तो आप टॉपर बनकर भी क्या करोगे इसलिए अगर आप एक अच्छे स्टूडेंट बनना चाहते है और एग्जाम में टॉप करके टॉपर बनना चाहते है तो आपको अपनी पढ़ाई में रोजाना मेहनत तो करनी ही पड़ेगी जिससे की आप एग्जाम में ज्यादा-से-ज्यादा नंबर प्राप्त करके टॉप कर सकें |

#18. अन्य आदर्श छात्रों से प्रेरणा लें

दोस्तों आप लोगो में से बोहोत से ऐसे लोग होंगे जो पढने में बोहोत ही ज्यादा अच्छे होंगे लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जोकि पढने में थोड़े से कमजोर भी होंगे लेकिन वे फिर भी हमेशा प्रयास और मेहनत करते रहते होंगे की वे भी अन्य लोगो की तरह की एक अच्छे और पढ़ाई में तेज स्टूडेंट बन सकें |

अगर आप एक स्कूल या कॉलेज में पढ़ते है तो अपने अक्सर वहां पर देखा होगा की हर कोई बोहोत ही ज्यादा मेहनत करके पढाई कर रहा होता है क्यूंकि हर कोई चाहता है की मै मेहनत करके एग्जाम में अच्छे से अच्छे नंबर प्राप्त करके एग्जाम में टॉप कर सकूँ |

अगर आप भी उन्ही लोगो में से है जोकि की पढ़ाई में तेज बनना चाहते है और ज्यादा से ज्यादा नंबर को प्राप्त करके एग्जाम में अन्य तेज बच्चो की तरह ही टॉप करना चाहते है तो आपको उन लोगो से प्रेरणा लेनी चाहिए जोकि आपके स्कूल या फिर कॉलेज में पहले से ही टॉप करते आरहे है |

मैंने बोहोत से लोगो को देखा है जोकि ने विषयों में तो बोहोत ही अच्छे होते है लेकिन उनकी मैथ(गणित) थोड़ी सी कमजोर होती है और वे यह जानना चाहते है कि मैथ में ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त करके मैथ में टॉपर कैसे बने (maths me topper kaise bane) तो इसका भी यह साधारण सा जवाब है की आपको उन लोगो से प्रेरणा लें चाहिए यानि की उन तेज आदर्श छात्रों से मदद लेनी चाहिये जोकि मैथ में बोहोत ही अच्छे है |

आपको यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए की आप अपनी एक स्टूडेंट है और या आपकी एक सीखने की उम्र है जिसमें आपको सबकुछ सीखना चाहिए उसे जो मिल जाएँ उससे सीखना चाहिए क्यूंकि मैंने बोहोत से ऐसे लोगो को भी देखा है जोकि अपने घमंड के कारण अन्य बच्चो से बात तक नहीं करते है |

अगर आपको स्टूडेंट लाइफ में घमंड है तो यह आपके लिए बोहोत ही बुरी बात हो जाती है क्यूंकि अगर आप घमंड दिखायेंगे तो आप एसी बोहोत सी चीजें है जिन्हें नहीं सीख पाएंगे क्यूंकि कोई जरुरी तो नहीं है की अगर आप पढने में अच्छे है तो आपको सबकुछ ही आता हो कुछ चींजे ऐसी भी होती है जो आपको नहीं आती है |

दोस्तों आपको अपनी स्टूडेंट लाइफ में तो बिल्कुल भी किसी भी प्रकार का कोई भी घमंड नहीं करना चाहिये और आपको उन सभी बच्चो से बात-चीत करनी चाहिए जोकि पढने में अच्छे है और आपकी पढाई में मदद कर सकते है और अपने से बड़ी क्लास के बच्चो से भी दोस्ती करके उनसे पढ़ाई से सम्बंधित बोहोत सारी चीजें बोहोत ही आसानी से सीख सकते है |

#19. पुस्तकों का ज्यादा प्रयोग करें

दोस्तों अगर आप भी एक आदर्श और पढाई में एक तेज स्टूडेंट बनना चाहते है तो आपको अपनी पढ़ाई करते समय हमेशा पुस्तकों अथवा किताबों का भी प्रयोग करना चाहिये क्यूंकि अगर आप रोजाना पढ़ाई करते समय पुस्तकों का भी प्रयोग करते है तो इससे आपको पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा मदद मिलती है |

मैंने अपनी स्टूडेंट लाइफ में बोहोत से ऐसे लोगो को भी देखा है जोकि पूरे साल तक पढने के लिए किताबो को खरीदते ही नहीं है और अपने पूरे साल वे स्कूल में अपने किसी दोस्त की किताब से अपनी पढ़ाई करते है और घर में तो वे पढ़ाई करते समय किताबों का इस्तेमाल तो बिल्कुल भी नहीं करते है क्यूंकि उन्होंने तो किताबें खरीदी ही नहीं है |

अगर आप यह चाहते है की आप अपने सभी विषयों में ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त कर सकें और अगर आप भी यह जानना चाहते है कि आखिर मैथ में इंटेलीजेंट कैसे बनें (math me intelligent kaise bane) तो इसका एक साधारण सा जवाब यह है की आप जितने भी विषयों की पढ़ाई करते है उन सभी विषयों की आपको किताबें अवश्य खरीदनी चाहिये |

आपको यह बात अच्छे से पता होनी चाहिये की आपकी पढ़ाई में आपकी पुस्तकों/किताबों की बोहोत ही भूमिका होती है खासकर अगर आप एक मैथ(गणित) के स्टूडेंट है फिर तो आपके लिए किताब बोहोत ही जरुरी है क्यूंकि किताबों के द्वारा आप बोहोत कुछ जान सकते है जोकि आपको कॉलेज में भी शायद न पढ़ाया जाता हो |

आपको तो यह बात तो पता ही होगी की कोई जरुरी नहीं है की आपको कॉलेज के टीचर वह सबकुछ पढ़ाते हो जितना की उनको क्लास में पढ़ाना चाहिये लेकिन इस स्थिति में भी अगर आपने सभी विषयों की किताबें खरीद रखी है तो आप सबकुछ बोहोत ही आसानी से अपनी किताबों के माध्यम से पढ़ सकते है और समझ सकते है |

दोस्तों अगर आप एक अच्छे स्टूडेंट बनना चाहते है और प्रत्येक एग्जाम में टॉप करना चाहते है तो इसके लिए आपकी किताबें आपकी पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा मदद कर सकती है क्यूंकि आप किसी भी टॉपिक को किताबों के माध्यम से बोहोत ही आसानी से समझ सकते है और सीख सकते है और एग्जाम में अच्छे-खासे नंबर प्राप्त कर सकते है |

#20. पढ़ाई में विभिन्न स्रोतों का उपयोग करें

दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते है की आखिर आप पढ़ाई में कैसे मन लगाएं और कैसे पढ़ाई में तेज बनकरके अपने प्रत्येक एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त करके टॉप करे तो आपको इस बात का पता अवश्य होना चाहिए की आपको अपनी पढ़ाई के लिए विभिन्न प्रकार के स्रोतों का उपयोग करना चाहिये|

मुझे पता है की आप लोगो में से ऐसे बोहोत से लोग होंगे जोकि अपने क्लास में और अपने कॉलेज में टॉप करके टॉपर बनना चाहते होंगे और वे जानना चाहते होंगे की आखिर वे अपने क्लास या फिर कॉलेज में टॉप कैसे करें (top kaise kare) तो इसका भी आसान सा जवाब यह है की आप अपनी पढाई करने के लिए जितने ज्यादा हो सके उतने स्रोतों का प्रयोग करें |

अगर आप यह नहीं समझ रहे है की आखिर आप स्रोतों का प्रयोग कैसे कर सकते है तो यहाँ पर स्रोतों से मेरा मतलब पढ़ाई करने के विभिन्न प्रकार के माध्यमो से है जैसे की आप अपनी पढ़ाई में मदद लेने के लिए किताबो का उपयोग कर सकते है और आप कंप्यूटर और मोबाइल का भी प्रयोग कर सकते है |

यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं है की विभिन्न प्रकार के स्रोतों के अंतर्गत कोई निर्जीव वस्तु ही आये आप अपनी पढ़ाई में के लिए अपने दोस्तों , भाई-बहन और मम्मी-पापा की भी मदद ले सकते है और इसी प्रकार आप बोहोत सारे विभिन्न स्रोतों प्रयोग करके अपनी पढ़ाई को अच्छे तरीके से बोहोत ही आसानी से कर सकते है |

दोस्तों आपको तो पता ही होगा आज के समय में ज्यादातर चीजे ऑनलाइन होरही है इसलिए बोहोत से ऐसे भी लोग है जो यह जानना चाहते है की आखिर वे ऑनलाइन कैसे पढ़ाई करें (online padhaai kaise karen) तो इसका भी यह साधारण सा जवाब है की आप ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अपने मोबाइल , लैपटॉप और कंप्यूटर का प्रयोग कर सकते है और अपनी पढ़ाई अच्छे से करके अपने एग्जाम में बोहोत ही आसानी से अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है |

#21. शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ाई करें

दोस्तों अगर आप यह चाहते है की आप पढ़ाई में अच्छे से मन लगा सके और मेहनत से पढ़ाई करके पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा तेज बन सके तो आपको इस बात को ध्यान में रखने की बोहोत ही ज्यादा जरुरत होती है की आप हमेशा शांतिपूर्ण माहौल में ही अपनी पढ़ाई करें |

अगर आप जहाँ पर भी या फिर जिस भी जगह पर भी अपनी रोजाना पढ़ाई करते है वहां पर अगर बोहोत ही ज्यादा शोर होता है या फिर तेज-तेज आवाजें आरही है तो आपको भी यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए की पढ़ाई करने के लिए आपको उसमे मन लगाने की जरुरत होती है लेकिन अगर आपके पास में तेज-तेज आवाजें या फिर शोर आरहा है तो जाहिर सी बात है की आपका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगने वाला है |

अगर आप भी रोजाना अपनी पढ़ाई में बोहोत ही ज्यादा मेहनत करते है और आप यहाँ जानना चाहते है की आखिर आप अपने प्रत्येक एग्जाम में टॉप कैसे करें (exam me top kaise kare) तो इसका एक साधारण सा जवाब यही है की आप हमेश एसी जगह पर अपनी पढ़ाई करें जहाँ पर कोई भी शोर न होरहा हो और बिल्कुल ही शांति हो |

आपको यह बात भी अच्छे से पता होनी चाहिए की अगर आप अपने घर में या फिर कही पर भी एसी जगह पर अपनी पढ़ाई रोजाना करते है जहाँ पर बोहोत ही ज्यादा शांति है और आस-पास कोई भी आवाज नहीं आरही है तो आपका मन पढई में अच्छे से लगता है और आप बोहोत ही आसानी से पढ़ाई में अपना ध्यान लगा सकते है |

अगर आप हमेशा शांतिपूर्ण माहौल में ही अपनी पढ़ाई करते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह होता है की आप जो भी पढ़ते है वह बोहोत ही आसानी से आपको समझ में आजाता है क्यूंकि तब आपको मन पूरी तरह से सिर्फ पढ़ाई में ही लग रहा होता है और आपके द्वारा समझे गए टॉपिक भी आपको काफी समय तक आसानी से याद रहते है |

दोस्तों आपको यह भी जानना होगा की आखिर आप पढ़ाई में कैसे मन लगाएं तो इसके लिए आप हमेशा कोशिश कीजिये की आप जहाँ पर भी पढ़े वहां पर पूरी तरीके से शांति होनी चाहिये जिससे कि आपको पढ़ाई करते समय कोई भी परेशानी न हो आप अपनी पढ़ाई अच्छे से करके अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे-से-अच्छे नंबर बोहोत ही आसानी से प्राप्त कर सकें |

#22. निरंतर स्वयं का मूल्यांकन कर सुधार करें

दोस्तों अगर आप यह चाहते है की आप अपना मन पढ़ाई में अच्छी तरीके से लगा सके और मन लगाकर पढ़ाई करके अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे-खासे नंबर प्राप्त करके टॉप कर सके तो आपके यह बोहोत जरुरी होता है की आप पढाई करने के साथ-साथ अपना स्वयं का मूल्यांकन भी करते रहिये |

अगर आपको स्वयं का मूल्यांकन कैसे करना है यह नहीं समझ आया तो मै आपको बताता हूँ कि स्वयं का मूल्यांकन करने का आसान सा मतलब यह है कि आप जो भी पढ़ाई करते है या फिर जिस भी विषय की पढ़ाई करते है या फिर आपने अभी तक जो भी घर में या फिर कॉलेज में पढ़ा है उसी के आधार पर आपको अपनेआप ही एक 40-50 प्रश्नों का एक टेस्ट पेपर बनाना चाहिये |

अपनेआप टेस्ट पेपर को बनाने के बाद में आपको उसे बिना किसी किताब या फिर नोट्स की मदद के ही हल करने का प्रयास करना चाहिये इससे होता यह है की आपको यह बोहोत ही आसानी से पता चलता है की आप पढ़ाई में जो भी मेहनत कर रहे है उसका आपको कुछ फायदा हो भी रहा है या नहीं |

अपनेआप टेस्ट पेपर को बनाकर हल करने से आपको यह भी पता चलता है की अगर आपकी मेहनत करने से आपको पढ़ाई में कुछ फायदा हो भी रहा है तो वह फायदा कितना हो रहा है यानि की आप अपनी पढ़ाई में जितनी मेहनत करते है आपको उसके आधार पर ही फायदा मिल रहा है या फिर उससे कम |

अगर आप अपनेआप टेस्ट पेपर को बनाकरके उसे हल करने का प्रयास करते है तो इससे आपको यह भी पता चलता है की आपको कितने पानी में है यानि की आपको अभी कितनी और ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है जिससे की आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज के टेस्ट पेपर को अच्छे से हल करके ज्यादा-से-ज्यादा नंबर प्राप्त कर सकें |

आप लोगो में से बोहोत से लोग ऐसे भी होने जोकि अभी 10th क्लास में पढ़ रहे होंगे और 10th क्लास में तो आपको तो पता ही होगा की सभी की जिंदगी का पहला बोर्ड एग्जाम होता है और वे जानना चाहते है की आखिर वह अपने उस पहले बोर्ड एग्जाम यानि कि 10th में टॉप कैसे करें (10th me top kaise kare) तो इसका आसान-सा जवाब यही है की आप अपनी रोजाना की पढ़ाई करने के साथ-ही-साथ निरंतर स्वयं का मूल्यांकन भी करते रहे और साथ-ही-साथ मेहनत भी करते रहे |

#23. संगठित और रोजाना नोट्स बनाएं

दोस्तों पढ़ाई करने में सबसे जरुरी बात यह होती है की आप जो भी पढ़ रहे है उसे कहीं पर लिख भी रहे है या नहीं , क्यूंकि अगर आप जो भी पढ़ाई करते है उसे कही पर भी नोट नहीं करते है यानि की लिखते नहीं है तो इससे आपका बोहोत ही बड़ा नुकसान यह होता है की आपको एक ही चीज को समझने में दो बार मेहनत करनी पड़ सकती है |

अगर आप जो भी पढ़ाई करते है और उसे कही पर भी नहीं लिखते है तो जब आपने जो भी पढ़ा हुआ है उसी फिर से पढ़ते है या फिर एग्जाम में पढ़ने के लिए बैठते है तो आपको वह चीज या फिर वह टॉपिक बिल्कुल उस प्रकार याद नहीं रहता है जैसा की अपने उसे मेहनत करके पहली बार में समझा था |

इसका सबसे बुरा प्रभाव या होता है कि किसी भी टॉपिक को कही पर न लिखने की वजह से आपको उस टॉपिक को समझने के लिए फिर से उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है जितनी मेहनत आपने उसी टॉपिक को पहली बार में समझने में की थी और जिससे आपको समय भी बोहोत ही ज्यादा बर्बाद हो जाता है |

आपमें से बोहोत से ऐसे भी लोग होंगे जोकि 12th क्लास यानि की इंटरमीडिएट में पढ़ते होंगे तो वे जानना चाहते होंगे की आखिर वे 12th में टॉप कैसे करें (12th me top kaise kare) तो इसका एक बोहोत ही आसान-सा तरीका यह है की आप जो भी पढ़ाई करें उसके संगठित और रोजाना नोट्स बनाएं जिससे की एग्जाम के समय आपका समय बचे |

संगठित नोट्स का मतलब यह है की आप रोजाना जो भी पढ़ाई करते है फिर वह पढ़ाई आप कॉलेज में करें या फिर घर में करें आपको इस बात का हमेशा ध्यान देना है की आपको जो भी कॉलेज में पढाया जाता है या फिर आप जो कुछ भी अपनेआप घर पर पढ़ें उसे हमेशा सही तरीके से कही-न-कही पर लाइन से लिखकर उनके नोट्स बना लेने है |

यह नोट्स आपकी एग्जाम में इतनी ज्यादा मदद करते है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकत है क्यूंकि अगर आप अपने लिए रोजाना नोट्स बनाते है तो आप जो भी पढ़ते है वह सबकुछ एक पास आपको संगठित तरीके से एग्जाम के समय पर लिखा हुआ मिलता है और बस आपको उसमे थोड़ी सी और मेहनत करनी होती है और वे आपको तुरंत ही समझ में आजाते है|

अगर आपने नोट्स बना रखे है तो आप अगर किसी भी टॉपिक को दोबरा से पढ़ते है तो आपको अपने नोट्स को भी पढना है जिसे की आप उस टॉपिक को बोहोत ही आसानी से और बोहोत ही जल्दी समझ सकते है और एग्जाम के समय पर भी आप बोहोत ही कम समय में अपने रोजाना बनाये गए नोट्स को पढ़ करके अपने पूरे एग्जाम की तैयारी भी जल्दी से कर सकते है |

#24. पढ़ाई के दौरान मन को शांत करें

दोस्तों आप में से बोहोत से ऐसे ओग होंगे जिनका सम्बन्ध एक मिडिल क्लास परिवार से ही होगा जहाँ आपके घर में बोहोत सारे लोग एकसाथ ही रहा करते होंगे तो अगर आपके घर में बोहोत सारे लोग रहते है तो आपको इससे पढ़ाई करने में बोहोत सारी परेशायिनों का सामना भी करना पड़ता है |

अगर आप एक मिडिल क्लास परिवार से है तो आपको तो पता ही होगा की पढ़ाई करना कितना ज्यादा मुस्किल होता है क्यूंकि पढ़ाई करते समय आपके घर में ऐसे बोहोत से लोग होते है जो आपको आपकी पढ़ाई से भटका सकते है जैसे की कही कोई घर का छोटा बच्चा आपको अचानक से परेशान कर सकता है या फिर आपके परिवार का ही कोई सदस्य आपसे कुछ कम करने को कह सकता है |

आपमें से बोहोत से ऐसे लोग होंगे जो यह जानन चाहते होंगे की मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं तथा इस स्थिति में भी पढ़ाई कैसे किया जाता है (padhai kaise kiya jata hai) तो आपको बोहोत सारे लोगो के बीच में रहने पर भी इस बात का हमेशा ध्यान देना है की इस स्थिति में भी आप अपने मन को ज्यादा इधर-उधर भटकने न दें और अपने मन जो हमेशा शांत रखे जिससे की आप अपनी पढ़ाई में अच्छे से ध्यान लगा सके |

आपको हमेशा पढ़ाई करते समय इस बात का भी ध्यान देना है की आप पढ़ाई करते समय किसी भी अन्य चीजों के बारे में तो बिल्कुल भी न सोंचे क्यूंकि मैंने देखा है की लोग पढाई में अच्छे से मन लगाकरके अपनी पढाई कर रहे होते है और फिर वे अचानक अगर थोडा खली होते है तो किसी और बात के बारे में सोंचने लगते है |

अगर आप एक मिडिल क्लास परिवार से है तो जाहिर सी बात है की आपकी जिंदगी में बोहोत सारी समस्याएं भी होंगी लेकिन पढ़ाई के समय आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखना है की आपको पढ़ाई करते समय कुछ और न सोंचकरके सिर्फ अपनी पढाई पर ही अच्छे से ध्यान देना है जिससे की आप मेहनत करके अपने एग्जाम में अच्छे-खासे नंबर प्राप्त कर सकें |

आप में से बोहोत से ऐसे भी लोग होंगे जो पढ़ाई करते समय मोबाइल चलाने लगते है और वे मोबाइल को चलाते-चलाते उसमे इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते है की वे यह भूल ही जाते है की वे तो पढ़ाई कर रहे थे इसलिए आप जब भी रोजाना पढ़ाई करें तो मोबाइल को पानी पढ़ाई करने वाली जगह से कही दूर एसी जगह पर रख देना है जहाँ पर वह आपको दिखाई न पड़ें |

दोस्तों आपको यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए की आपकी पढ़ाई में आपके मन की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए पढ़ाई करते समय अपने मन को कही और न भटकने दे और अपना पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही लगाये जिससे की आप जो भी पढ़ें वह सबकुछ आपको अच्छे से समझ में आ सके |

#25. सोशल मीडिया से दूरी बनाएं

दोस्तों आज के समय में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है और जो मोबाइल का इस्तेमाल करता है तो जाहिर सी बात है की वह इस मॉडर्न ज़माने में सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करता ही होगा बल्कि वह अपना व्यक्ति अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया में ही बर्बाद कर देता है |

आप लोगो में से लगभग सभी लोग फेसबुक , यूट्यूब और इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल तो करते ही होंगे लेकिन आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखने की जरूरत होती है की अभी आप एक स्टूडेंट है और अगर आप इन सभी सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल अधिक-से-अधिक करेंगे तो इससे आपकी पढ़ाई में ही बोहोत ही बड़ा नुकसान होता है |

आपलोगो में से बोहोत से ऐसे लोग है जोकि रोजाना अपनी पढाई में बोहोत ही ज्यादा मेहनत करते है लेकिन उनके एग्जाम के समय पर नंबर अच्छे नहीं आते है तो वह इस स्थिति में यह जानना चाहते है की वे पढ़ाई में तेज कैसे बने? और कैसे अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे-खासे नंबर प्राप्त कर सके |

आपको अगर पढ़ाई तेज कैसे बनना है तो आपको इस बात को अच्छे से समझने की जरुरत है की आप सोशल मिडिया से जितनी ज्यादा हो सके उतनी ज्यादा दुरी बनाने की कोशिस करें और रोजाना कम से कम ही सोशल मिडिया का इस्तेमाल करें जिससे की आपको पढाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके |

क्यूंकि अगर आपको यह जरुरी बात नहीं पता है तो मै आपको बता दूँ की आप जब भी किसी भी सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करते है तो आपको वह सोशल मीडिया ऐप आपको बोहोत ही ज्यादा एडिक्ट कर देती है यानि की आपको उन सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते-करते एक नशा सा चढ़ जाता है और आप उंनसे दूर नहीं रह पाते है |

अगर आप रोजाना ही उन सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल कर रहे है जोकि सभी लोग बोहोत ज्यादा करते है तो आप आज से ही उनका इस्तेमाल करना जितना हो सके उतना कम कर दीजिये नहीं तो आपपर उन सोशल मीडिया ऐप का बोहोत ही बुरा प्रभाव पड़ सकता है |

दोस्तों आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये की आप एग्जाम में समय पर सभी सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल ही बंद कर दीजिये जिससे की आप अपनी पढ़ाई में बोहोत ही अच्छे से ध्यान दे सके और आप अपने सभी एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त कर सके |

#26. एग्जाम के समय कम सोयें और मेहनत करें

दोस्तों अगर आप भी अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे नंबर से पास होना चाहते है या फिर टॉप करना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान हमेशा ही रखना पड़ेगा की आपके साथ-साथ बोहोत सारे लोग उस एग्जाम को देते है जिसमे आप टॉप करने की सोनाच रहे है इसलिए आपको इसके लिए मेहनत तो बोहोत सारी करनी पड़ेगी |

आप में से बोहोत से लोग ऐसे होते है जोकि यह जानना चाहते है कि हम मेहनत तो कर सकते है लेकिन परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें तो इसका एक साधारण सा जवाब यह है की आप जितने घंटे रोजाना अपनी पढ़ाई करते है आपको एग्जाम/परीक्षा के समय पर उससे भी ज्यादा पढ़ाई करने की बोहोत ही ज्यादा जरुरत होती है |

बोहोत से लोग ऐसे होते है जो सिर्फ इसलिए पढ़ाई कर रहे होते की वह अपने सभी एग्जाम में आसानी से पास हो जाएँ लेकिन आपको तो टॉप करना है तो अगर आप एक टॉपर की तरह पढाई करना चाहते है तो आपको एग्जाम के समय पर अपने टाइम-टेबल में भी थोडा बदलाव करने की जरुरत होती है |

हालाँकि अगर आप रोजाना अच्छे से पढ़ाई करते है तो आपको ऐसा लग सकता है की आपको एग्जाम में थोड़ी सी कम मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आप यह चाहते है की आपके एग्जाम में नंबर ने सभी लोगो से बेहतर आये तो आपको रोजाना की तुलना में एग्जाम के समय पर कुछ ज्यादा ही महनत करने की जरुरत होती है|

आपको एग्जाम के समय पर ज्यादा से ज्यादा पढाई करने के लिए कम सोना चाहिए यानि की आपको अगर अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करने है तो आपको अपने रोजाना के सोने के समय को एग्जाम के समय पर थोडा सा कम कर देना चाहिए बस इतना जिससे की आपके स्वस्थ पर ‘नींद न पूरी करने’ के प्रकार का कोई भी प्रभाव न पड़े |

आपको एग्जाम के समय ज्यादा देर रात जागकर पढ़ने की कोई भी जरुरत नहीं होती है लेकिन है रोजाना जितनी देर तक जागकर अपनी पढाई करते थे एग्जाम के समय पर आपको उससे 1-2 घंटे ज्यादा पढाई करने की जरुरत होती है जिससे की आपको एग्जाम देते समय नींद भी न आये और आप अपने एग्जाम को अच्छे से देकर आसानी से अच्छे नंबर प्राप्त कर सके |

टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

अगर आप भी एक टॉपर बनाना चाहते है और यह जानना चाहते है कि टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए तो इसके लिए कोई निर्धारित समय तो नहीं है क्यूंकि सभी की जिंदगी अलग-अलग होती है और सभी के काम भी रोजाना के अलग अलग ही होते है लेकिन फिर भी अगर आप एक टॉपर बनना चाहते है तो आपको बोहोत सारी मेहनत करनी पड़ेगी |

टॉपर बनने के लिए आपको रोजाना अपने घर में 6-8 घंटे पढाई करनी पड़ेगी जिसके लिए आप अपना एक टाइम-टेबल बना सकते है जिसमे आप अपने पढने के समय और अन्य रोजाना के कामों के समय को भी निर्धारित कर सकते है जिससे की आप रोजाना अच्छे से पढाई करके और मेहनत करके एग्जाम में टॉप कर सके |

दोस्तों आपका रोजाना का टाइम-टेबल नीचे बताये गए टाइम-टेबल के अनुसार ही होना चाहिए जिसमे आप समय को अपने अनुसार निर्धारित कर सकते है , यह जरुरी नहीं है की आप ऐसा ही टाइम-टेबल बनाये आप एक पढ़े-लिखे इन्शान है इसलिए आप अपना टाइम-टेबल बोहोत ही आसान से अपने अनुसार भी बना सकते है |

रोजाना के कामों का टाइम-टेबल

नंबररोजाना के काम
1.उठना
2.सुबह पढ़ना
3.व्यायाम/कसरत/योगा करना
4.नहाना
5.नास्ता करना
6.स्कूल/कॉलेज जाना
7.स्कूल/कॉलेज से घर आना
8.दोपहर में भोजन करना
9.दोपहर में पढ़ाई करना
10.ट्यूशन/कोचिंग पढ़ना (optional)
11.शाम को थोडा बोहोत खेलना
12.शाम को पढ़ाई करना
13.न्यूज़पेपर पढ़ना/टी.वी. देखना (optional)
14.रात में भोजन करना
15.रात में पढ़ाई करना
16.सोना

निष्कर्ष – पढ़ाई में तेज कैसे बने?

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पोस्ट में पढ़ाई में तेज कैसे बने? (topper kaise bane) और मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं तथा पढ़ाई में तेज बनने के जो भी आसान तरीके बताये है वे सभी आपको बोहोत ही ज्यादा अच्छे लगे होंगे और अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ा है तो आप यह समझ गए होंगे की पढ़ाई में मन कैसे लगाएं और बोहोत ही आसानी से अपने प्रत्येक एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करके एग्जाम में टॉप कैसे करें (exam me top kaise kare) |

Disclaimer
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने पढ़ाई में तेज कैसे बने? के जिन भी तरीको के बारे में आपको बताया है वह सभी पढ़ाई में मन कैसे लगाएं और प्रत्येक एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करने के फायदेमंद और जायज तरीके है और भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोग इन तरीको का इस्तेमाल कर रहे है | मैंने यहाँ पर आपको जो भी जानकारी दी है वह सभी मेरे स्वयं के निजी अनुभवों के आधार पर आपके सामने एक बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित की गयी है आपके अगर आपको ऐसा लगता है कि इस पोस्ट में उपलब्ध जानकरी आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद सिद्ध हो सकती है तो इसके लिए आपका धन्यवाद और अगर आपको पढ़ाई करके एक सफल इन्शान बनना है तो आपको अपनी पढ़ाई में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और अगर आप अच्छे से मेहनत करके अपनी पढ़ाई करते है तो अवश्य ही आपको जल्द-से-जल्द आपकी मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा |

FAQ – टॉपर कैसे बने से संबंधित सवाल

Q: बिना पढ़े टॉपर कैसे बने?

Ans: इस सवाल बिना पढ़े टॉपर कैसे बने? का तो सिर्फ एक ही जवाब है की आपको अगर पढ़ाई करनी ही नहीं है तो आप टॉपर बनकर क्या करेंगे और अगर आप भी सच में टॉपर बनना चाहते है तो अपनी पढ़ाई में रोजाना मेहनत कीजिये और दिन-रात पढ़ाई कीजिये|

Q: परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?

Ans: परीक्षा के समय पढ़ाई करने का कोई भी अलग तरीका नहीं है बस आपको थोडा सा कम सोना है और सुबह थोडा जल्दी उठना है जिससे की आप अपनी पढ़ाई को ज्यादा-से-ज्यादा समय दे सकें |

Q: पढ़ाई में कैसे मन लगाएं?

Ans: पढ़ाई में कैसे मन लगाने के लिए आपको इस बात के बारे में पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी है की आप जब भी अपने घर में पढाई करें तो आपको हमेशा एक एसी जगह पर पढ़ाई करनी है जहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई भी शोर या फिर आवाजें न आरही हो |

Q: पढ़ाई में तेज कैसे बने?

Ans: पढ़ाई में तेज बनने के लिए आपको पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और आपको सुबह जल्दी उठना पड़ेगा और दिन में 6-8 घंटे रोजाना पढाई करनी पड़ेगी |

Q: मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं?

Ans: अगर आप भी दुनिया के बोहोत सारे बच्चो की तरह टॉपर बनने की सोंच रहे है तो आज से ही पढ़ाई में अच्छे से मन लगाना प्रारंभ कर दीजिये क्यूंकि आपको सभी विषयों में बराबर मेहनत करनी पड़ेगी और हर एक टॉपिक को एक से अधिक बार पढना और समझना पड़ेगा |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

5/5 - (8 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!