Promote Youtube Video Hindi 2023 | Youtube Video फ्री में Promote कैसे करें

पोस्ट को शेयर करे!

यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की promote youtube video hindi free यानि की आप अपनी को कैसे free promote कर सकते है और अगर आप एक Youtube Video Creator है या फिर आपका भी एक Youtube Channel है तो यह post आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है |

इस post में मै आपको इस post में 3 एसी best tips बताने वाला हूँ जिन्हें अपनाकरके आप खुदसे अपनी ही Youtube Video Promote कर सकते है वो भी बिलकुल free में , इसलिए इस post को पूरा पढियेगा जिससे की मै जो भी बताऊ उसे आप बोहत ही आसानी से समझ सके |

promote youtube video hindi free
shubhampal.co.in

दोस्तों अक्सर ऐसा होता है की हम जब भी अपना एक new youtube channel बनाते है तो उसपर views बोहोत कम आते है क्यूंकि new youtube channel पर ज्यादा subscribers न होने के कारण हम अपने youtube channel पर जब भी किसी भी विडियो को upload करते है तो youtube उनको ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंचाता है |

जिससे हमारी वीडियो पर impressions भी बोहोत कम आते है और जिसके कारण youtube videos पर views भी बोहोत कम आते है तब हमारे पास सिर्फ एक ही option बचता है की हम खुदसे अपनी विडियो का promotion करके उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सके |

  • यह भी पढ़ें:

अब youtube videos का promotion हम दो तरीके से कर सकते है एक पैसे खर्च करके और दूसरा free में ,तो हमने अभी अभी अपना youtube channel स्टार्ट किया है और विडियो पर views भी नहीं आरहे है तो जाहिर सी बात है की हम पैसे खर्च करके तो अपनी विडियो का promotion तो बिलकुल भी नहीं करने वाले |

हमारे पास सिर्फ दूसरा तरीका बचता है जो free होने के साथ साथ बोहोत आसान भी है जिसका use करके हम अपनी विडियो का ज्यादा नहीं मगर थोडा बोहोत promotion तो कर ही सकते है तो इस तरह हम अपनी youtube video का तीन प्रकार से promotion कर सकते है |

Video के Endscreens का प्रयोग करें

पहला तरीका यह है की हम अपनी उस विडियो में जिस पर present time में view आ रहे है उसके last में End Screens में अपने ही channel की अन्य विडियो को लगा करके Youtube Video Promote कर सकते है क्यूंकि जब भी कोई उस विडियो को पूरा देख लेगा तो उसे वह विडियो दिखाई देगी जिसे आपने end screens में लगा रखा है |

इससे वह आपकी उस विडियो को देखने के बाद में वह आपकी उस end screens वाली विडियो को भी देख सकता है इससे आपकी उस end screens वाली विडियो पर भी किसी दूसरी विडियो की मदद से views आने लगेंगे |

  • यह भी पढ़ें:

Video में cards का प्रयोग करें

दूसरा तरीका यह है की आप उसी विडियो में जिसपर रोजाना views आते है उसी में starting से video के end तक के cards को भी add कर सकते है जिसे i-button के नाम से भी जाना जाता है जहाँ पर भी आप अपनी other videos को add करके भी उनका प्रमोशन कर सकते है | आप एक वीडियो में 3 से 4 cards को add कर सकते है |

Videos का लिंक description में डालें

तीसरा और सबसे last तरीका यह है की आप अपनी उसी विडियो में जिसपर views आते है या फिर अपने youtube channel की किसी भी विडियो में आप जिस भी विडियो का प्रमोशन करना चाहते है उसके बारे में कुछ सेकंड बता करके उस विडियो का link video description में दे करके भी उसका promotion करके आप अपनी दूसरी वीडियो पर भी views ला सकते है और ज्यादा से ज्यादा audience तक अपनी ज्यादा से ज्यादा वीडियोज को पहुंचा सकते है |

निष्कर्ष –

दोस्तों


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

Promote Youtube Video Hindi

Loading

5/5 - (3 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!