Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye | Youtube Channel से पैसे कमाने के तरीके

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की youtube channel se paise kaise kamaye यानि की आप कैसे बोहोत ही आसानी से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है | आजकल Youtube का प्रयोग भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे बोहोत ज्यादा हो रहा है और रोजाना Youtube पर लांखो लोग अपनी विडियो को Upload करते है व रोजाना लांखो लोग उन विडियो को देखते है |

बोहोत से है ऐसे लोग है जो सिर्फ Youtube पर विडियो को देखते है ,एन्जॉय करते है और कुछ सीखते भी है | आपको ये तो पता है की Youtube पर रोज नए विडियो तो अपलोड होते है लेकिन ये नहीं पता है की उन विडियो को अपलोड कौन करता है , क्यूँ करता है ,कैसे करता है और ऐसे बोहोत से सवाल है |

youtube channel se paise kaise kamaye
shubhampal.co.in

तो मै आपको बता दू की जो लोग Youtube पर विडियो को बनाकर उसको एडिट करके अपलोड करते है उनको इसके लिए Youtube पैसे भी देता है और बोहोत सारे पैसे देता है ,आप यह भी कह सकते है की वो सभी लोग Youtube पर एक जॉब करते है जिसपर काम करने , मेहनत करने का उनको Youtube हर महीने पैसा देता है|

दोस्तों आपने इस Post को इसलिए ओपन किया है क्यूंकि आप भी जानना चाहते हैं की आप Youtube से पैसा कैसे कमा सकते है और Youtube से भी ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से सही तरीके होते है जिनको आप भी उपयोग कर सकते है और Youtube से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है |

Youtube पर पैसा कमाने के तो बोहोत से तरीके है लेकिन मै आपको इस Post मे सिंपल 5 तरीको के बारे बताऊंगा कि Youtube से आप पैसे कैसे कमा सकते है |

Technology पर Videos बनाकर

अगर आपको कंप्यूटर के बारे मे अच्छी जानकारी है या फिर आप मोबाइल , लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे मे थोड़ी बोहोत जानकारी है तो आप Youtube पर अपना है टेक्निकल चैनल बना सकते है , इस टेक्निकल चैनल पर आप टेक्नोलॉजी के बारे मे लोगो को जानकारी दे सकते है और यह भी बता सकता है की कौन से डिवाइस है जो लोगो को इस्तेमाल करना चाहिए और कौन से ऐसे डिवाइस है जिनका इस्तेमाल लोगो को बिलकुल नहीं करना चाहिए |

अगर Youtube पर आप अच्छे से अपना काम करते है और आप जो टेक्नोलॉजी वाली विडियो अपने चैनल पर Upload करते है ,अगर उसपर हजारों और लांखो मे Views आने लगते है तो इससे आप Youtube से हर महीने अच्छा खासा पैसा बोहोत ही आसानी से कमा सकते है |

  • यह भी पढ़ें:

Health पर Videos बनाकर

अगर आप एक डॉक्टर है या फिर आपको Health के बारे मे जानकारी है तो आप Health वाली विडियो को बनाकर अपने Youtube चैनल पर Upload कर सकते है मगर आप ऐसे विडियो तभी बना सकते है जब आपको इसके बारे मे अच्छी जानकारी हो क्यूंकि अगर आपको ही इसके बारे मे नहीं पता है तो आप लोगो को कैसे जानकारी देंगे |

आप किसी को Health के बारे मे कोई भी गलत जानकारी तो दे नहीं सकते , इसलिए पहले इसके बारे मे पहले सबकुछ पता कीजिये , सीखिये और फिर Youtube पर अपना एक Helath Video वाला Youtube channel बनाइए और हमेशा उसपर एसी विडियो ही डालिए जिससे की जो भी उस विडियो को देखे उससे उसका फयदा ही हो नुकसान तो बिलकुल भी न हो, इस प्रकार आप Youtube पर Health Video को Upload करके पैसा कमा सकते है |

  • यह भी पढ़ें:

Motivational Youtube Videos बनाकर

आजकल बोहोत है ऐसे लोग है जिनको खुद नहीं पता है की उनको अपनी जिन्दगी मे अपने भविष्य के लिए करना क्या है , अगर वो हाई स्कूल पास होगये है तो उसके बाद उन्हें क्या करना है , अगर वो इंटर पास होगये है तो उसके बाद उनको क्या करना है |

अगर वो किसी भी क्लास मे फेल होगये है तब वो क्या करे और ऐसे हजारों लांखो सवाल है जिनके जवाब बोहोत से लोगों को नहीं पता है और वो उदास होकरके हमेशा खुदको ही बोलते रहते है की मै कभी कुछ नहीं कर सकता , मै नाकारा हूँ , बेवकूफ हूँ , मुझे कुछ भी नहीं आता है , मेरा जिन्दा रहना ही बेकार है मै मर क्यूँ नहीं जाता हूँ |

तो आप ऐसे ही लोगो के लिए Youtube पर Motivation Video वाला एक चैनल बना करके आप लोगो को Motivate करके उनकी मदद कर सकते है , दुनिया मे ऐसे बोहोत से लोग है जिनको इस Motivation की बोहोत ही ज्यादा जरुरत है और इसलिए आप Youtube पर Motivation Video को Upload करके हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

  • यह भी पढ़ें:

Educational Youtube Videos बनाकर

जाहिर सी बात है की अगर आप स्कूल या फिर कॉलेज मे पढ़ते है तो जो भी आप पढ़ते है या फिर पढ़ रहे है तो उसके बारे मे भी आपको थोड़ी बोहोत तो जानकारी हो ही गयी होगी और अब आपको वो सब इतना तो आता ही होगा की आप किसी दूसरे को वो सब समझा सके और जो आपने सीखा है वो किसी दूसरे को भी सिखा सके जिससे की उसकी भी मदद हो जाएगी जिसे आपने कुछ सिखाया है या पढाया है और आपको भी उसके लिए पैसे मिल जायेंगे |

इसलिए अगर आप एक स्टूडेंट है तो जाहिर सी बात है आपको भी पैसो की बोहोत जरुरत होती होगी मगर पैसा कैसे कमाया जाये उसका कुछ भी नहीं पता क्यूंकि अभी आप जॉब तो कर नहीं कर सकते ,उसके लिए तो आपको पढाई भी छोडनी पड़ सकती है |

लेकिन इससे अच्छा है की आप Youtube पर अपना एक Youtube Channel बनाकर आपको जिस भी चीज के बारे मे अगर थोडा बोहोत ही Knowledge है तो आप अपनी Educational विडियो को बनाकर Upload कर सकते है , इससे आप हजारों को पढ़ने मे और कुछ सीखने मे मदद कर सकते है और कुछ पैसा भी कमा सकते है |

  • यह भी पढ़ें:

Entertaining Youtube Videos बनाकर

अगर आपको कुछ ऐसा आता है जिससे आप लोगो को हंसा सकते है , Entertain कर सकते है , Enjoy करा सकते है तो आप Youtube पर अपना है Entertaining Video वाला चैनल बना सकते है और उसपर अगर आपको डांस आता है , गाना गाना आता है , गिटार बजाना आता है या फिर कॉमेडी करनी आती है तो आप उसकी विडियो बनाकर अपने चैनल पर Upload कर सकते है |

क्युकी आजकल सभी को डांस देखना पसंद है ,गाना सुनना पसंद है , कॉमेडी विडियो देखना पसंद है और वो बहुत कुछ पसंद है जिससे उनका Entertainment हो सके इसलिए आप अपने चैनल पर एसी ही बोहोत सारी विडियो को Upload करके हर महीने Youtube से हजारों रूपये कमा सकते है |

निष्कर्ष –

दोस्तों


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (2 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!